चेतेश्वर पुजारा पर धीमी बल्लेबाज़ी का आरोप लगाया जाता रहा है, शतक लगाकर आलोचकों को चेतेश्वर पुजारा ने करारा जवाब दिया है. पुजारा 86 के स्कोर पर आउट होते-होते बच गए थे पर तब उन्हें डीआरएस ने बचाया.

लगाया करियर का 9वां शतक

  • यह पुजारा का भारत में लगातार दूसरा और कुल सातवां शतक है.
  • वहीं यह उनके करियर का 9 शतक हैं.
  • इससे पहले इंदौर टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुश्किल समय पर उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली थी.
  • राजकोट में उन्होंने चायकाल के बाद तुरंत बाद 169 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.
  • इस प्रकार चेतेश्वर पुजारा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

पिता और पत्नी हुए गौरवान्वित-

  • अपने मैदान यानी राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में हो रहे भारत बनाम इंग्लैंड के पहले टेस्ट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज़ के लिए खास लम्हा होगा.
  • अपने गृहनगर में शतक लगाकर चेतेश्वर पुजारा ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
  • जैसे ही शतक चेतेश्वर पुजारा का शतक पूरा हुआ, उनकी पत्नी ख़ुशी से झूम उठीं.
  • पैवेलियन में बैठे पिता अरविंद पुजारा का सीना भी 56 इंच का हो रहा था.
  • पुजारा के पिता और उनके दोस्त भी मैच देखने पहुंचे.

चूक जाते तो ना बनता शतक-

  • शतक से पहले पुजारा से चूक हो गई थी.
  • 71वें ओवर में आदिल राशिद ने अनुमान के विपरीत सीधी गेंद फेंकी, जो ज्यादा टर्न नहीं हुई.
  • गेंद उनके पैड पर जा लगी और जोरदार अपील के बाद अंपायर क्रिस जैफनी ने उन्हें आउट करार दिया.
  • तब उन्हें डीआरएस ने बचाया.
  • उससे पहली नजर में वह आउट दिख रहे थे, लेकिन किस्मत तो पुजारा के साथ थी.
  • थर्ड अंपायर ने फैसला पलटकर उन्हें नॉटआउट करार दिया.
  • पूरा स्टेडियम ख़ुशी से झूम उठा.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें