भारत-इंग्लैंड के बीच विशाखापट्नम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने विराट कोहली के साथ शतकीय पारी खेल कर टीम को मजबूती दी. इस दौरान उन्होंने अपना 10वां टेस्ट शतक जमाया इसके अलावा उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे किये.

फॉर्म में है चेतेश्‍वर पुजारा-

  • पुजारा की पहचान आमतौर पर विकेट पर लंगर डालकर बैटिंग करने वाले बल्लेबाज़ की रही है.
  • उनके ऊपर एक छोर को सुरक्षित रखकर टीम की बड़ी रन-संख्या तक पहुँचाने की ज़िम्मेदारी होती है.
  • पुजारा अपने विकेट के लिए गेंदबाजों से कड़ी मेहनत करा रहे हैं.
  • टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज़ पुजारा ने लगातार तीसरे टेस्ट में शतक बनाया है.
  • आज पुजारा ने अपना 10वां टेस्ट शतक जमाया और ओस मैच में उन्होंने 119 रन बना कर आउट हो गए.
  • पुजारा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में हुए टेस्ट मैच की पहली पारी में 124 रनों की पारी खेली थी.
  • इससे पहले उन्होंने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ इंदौर में नाबाद 101 रनों की पारी खेली थी.
  • न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पुजारा ने 74.60 के औसत से सर्वाधिक 373 रन बनाये थे.
  • इन सब के अलावा इस पारी में चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर के 3000 रन पूरे किये.

यह भी पढ़ें: पुजारा ने पूरे किये अपने 3000 टेस्ट रन, सचिन और द्रविड़ की बराबरी की

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें