बच्चों ने किया जागरूक,अनजान से न ले खाने पीने की वस्तु

दीपावली का त्यौहार आते ही ट्रेनों में जहरखुरानी सतर्क हो जाते हैं और आए दिन ट्रेनो में जहरखुरानी के मामले सामने आते रहते हैं।

रेलवे सुरक्षा बल हरदोई द्वारा आज रेल यात्रियों को जहर खुरानियो व सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक करने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों के माध्यम से विशेष जागरूकता अभियान चलाया हैं।

रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक आरबी सिंह ने आरपीएफ जवानों के साथ स्काउट गाइड के माध्यम से प्लेटफार्म परिसर स्टेशन परिसर में लोगों को जागरूक किया स्काउट गाइड के बच्चों ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान किसी भी अनजान व्यक्ति से खाने पीने की वस्तुओं ना लें, ट्रेनों में चल रहे अधिकृत वेंडरों से ही खानपान की वस्तु को खरीदें,कोच में अत्यधिक भीड़ होने पर पायदान पर बैठकर यात्रा ना करें, वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें, प्लेटफार्म पार करने के लिए रेलवे द्वारा निर्मित फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करें, बंद रेलवे फाटक को पार ना करें, स्टेशन पर गंदगी ना फैलाएं, किसी भी ज्वलनशील पदार्थ को लेकर रेल यात्रा न करें ऐसा करना दंडनीय अपराध बच्चों । रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी आरबी सिंह ने बताया कि त्योहार पर रेल यात्रियों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है इस अभियान के दौरान स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा रेल यात्रियों को कई प्रकार की सावधानियां वह सुरक्षित यात्रा को लेकर जागरूक करने का कार्य बड़ी ही कुशलता के साथ किया गया है। स्काउट गाइड के बच्चों के साथ उनके ट्रेनर रमेश चंद्र वर्मा पंकज वर्मा अलका गुप्ता भी मौजूद रही।

Report:- Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें