कहते हैं कि भारत जुगाड़ वालों का देश है। यहां आपने एग्जाम के दौरान नकल के लिए तमाम तरह के जुगाड़ देखे होंगे। इसके इतर एक ऐसा देश है जहां नकल के लिए बड़े ही हाई-टेक डिवाइसेस का उपयोग होता है। चीन के नेशनल कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के दौरान जिसे आमतौर पर Gaokao के नाम से जाना जाता है। यहां कुछ सालों में स्टूडेंट्स ने नकल के लिए ऐसे-ऐसे गैजेट का उपयोग किया जिसे देखने के बाद आप बिहार और यूपी के दीवार चढ़ने वालों को भी भूल जाएंगे।

यह भी पढ़ें… देखिए लखनऊ मेट्रो स्‍टेशन की पहली तस्‍वीर, हाईटेक फीचर्स से है लैस!

एग्जाम में पकड़ा गया हाई-टेक डिवाइस :

  • चीन में कुछ सालों में स्टूडेंट्स ने नकल के लिए ऐसे-ऐसे गैजेट का उपयोग किया।
  • जिसे Gaokao के इस एग्जाम के दौरान पकड़े गए गैजेट्स को मीडिया के सामने पेश किया गया।
  • हद तो ये है कि इन हाई-टेक गैजेट की वजह से कुछ स्टूडेंट्स हताहत भी हुए।

यह भी पढ़ें… क्या आपने देखा हाईटेक सुरक्षा से लैस यह नया पैन कार्ड!

देखिए तस्वीर में नकल का हाई-टेक जुगाड़ :

HiTech devices 7

  • एक शख्स वायरलेस बेल्ट पकड़े हुए नजर आ रहा है।
  • इसे 6 जून 2017 को चीन के शांक्सी प्रांत में मीडिया के लिए प्रेंजेनटेशन के दौरान दिखाया गया था।
  • इसे शांक्सी रेडियो मैनेजमेंट ब्यूरो द्वारा दिखाया गया था।

यह भी पढ़ें… यूपी-100 के तहत 6 जिलों को मिले 144 हाईटेक वाहन!

HiTech devices 3

  • इस घड़ी को देखिए इसमें वायरलेस डिवाइस लगाया गया है।

HiTech devices 1

  • महिला मीडिया में प्रेंजेनटेशन के दौरान एक जोड़ी इयरपीस दिखाते हुए नजर आ रही है।

HiTech devices 5

  • यहां जो स्टाफ मेंबर नजर आ रही हैं वो मीडिया को प्रेंजेनटेशन के दौरान ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम को दिखा रही हैं।
  • जो एग्जाम के दौरान वायरलेस एक्टिविटी को डिटेक्ट कर लेता है।

यह भी पढ़ें… सभी जिलों में हाईटेक साइबर सेल खोला जायेगा-डीजीपी!

HiTech devices 2

  • यहां जो डिवाइस नजर आ रहा है यह रबर के शेप में वायरलेस डिवाइस है।

HiTech devices 4

  • विद्यार्थियों ने नकल के लिए हाई-टेक वायरलेस इयरपीस का भी इस्तेमाल किया था।

 

 

HiTech devices 6

  • इसी तरह थाइलैंड में मेडिकल कॉलेज में एक स्पाई कैमरे को पकड़ा गया जो आईग्लास में लगा हुआ था।
  • ये कैमरा प्रश्न पत्र को कैप्चर कर किसी संबंधित शख्स को भेजता था।
  • और वो ऑन्सर कनेक्टेड स्मार्टवॉच में सेंड कर देता था।

यह भी पढ़ें… यूपी: मदरसों को हाईटेक करेगी योगी सरकार!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें