मुकेश अंबानी वर्तमान समय में देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी ने अपनी ये उपलब्धि काफी सालों की मेहनत के बाद पायी है और इसे बनाये रखना भी उनके लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। देश का सबसे अमीर आदमी बनने के लिए मुकेश अंबानी से सालों मेहनत की हो मगर एक महिला ने सिर्फ अपनी हफ्ते भर की कमाई से मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ दिया है।

चीन की महिला ने तोड़ा रिकॉर्ड :

  • भारत के पड़ोसी देश चीन की बिजनेसवुमन यांग हुइयान के लिए 2018 की शुरुआत किसी बड़े तोहफे के मिलने जैसी रही है।
  • रियल एस्टेट कंपनी को संभालने वाली यांग की कुल कमाई 39 हजार करोड़ रुपए बढ़ चुकी है।
  • चीन की बिजनेसवुमेन यांग की ये कमाई सिर्फ 1 हफ्ते की है।

china women richer

  • इस तरह यांग ने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर बिल गेट्स और भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी को पीछे कर दिया है।
  • अब सिर्फ अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस ही इस सूची में उनसे आगे हैं।
  • यांग की कंपनी की कुल कमाई 42 हजार करोड़ रुपए तक हो चुकी है।

china women richer

  • मगर नए साल 2018 में भारत के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की दौलत 2,462.5 करोड़ रुपए बढ़ी है।
  • चीन की बिजनेसवुमेन यांग की महीने भर में कंपनी के शेयर करीब 50% बढ़ चुके हैं।
  • यांग ने मार्केटिंग में बैचलर डिग्री ले रखी है और ये कंपनी उन्हें उनके पिता ने विरासत के तौर पर दी है।

china women richer

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें