बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में भारतीय टीम का इरादा पुणे की हार का बदला लेकर सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आने का है। पुणे में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 333 रनों से मात दी थी। अब भारतीय टीम को बेंगलुरू में कठिन टेस्ट देना है।
बेंगलुरू स्टेडियम से जुड़े खास आंकड़े-
- भारतीय क्रिकेट टीम ने इस स्टेडियम में कुल 21 टेस्ट खेले है।
- जिनमें से भारत ने 6 टेस्ट जीते, 6 हारे और 9 ड्रॉ रहे है।
- पिछले 20 सालों में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 7 शतक बने है।
- इस मामले में भारत ऑस्ट्रेलियाई टीम से पीछे है।
- भारत ने इस मैदान पर केवल तीन शतक ही जड़े है।
- साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 217 रनों से मात दी थी।
- इसके बाद साल 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया था।
- यह भारत-आस्ट्रेलिया का इस मैदान पर अंतिम मैच था।
- बता दें कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम के किसी भी खिलाड़ी ने बेंगलुरू स्टेडियम में कोई टेस्ट नहीं खेला है।
- मौजूदा टीम में 2010 की ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई खिलाड़ी नहीं है।
यह भी पढ़ें: आईएसएसऍफ़ विश्व कप: शूटर जीतू राय ने गोल्ड जीतकर बढ़ाया भारत का मान
यह भी पढ़ें: भारत की पहली महिला क्रिकेट कप्तान को बीसीसीआई करेगा सम्मानित!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 indiavsaustralia
#Australia
#Australian Cricket Team
#Bengaluru
#Bengaluru City in India
#bengaluru test
#Chinnaswamy Stadium
#Chinnaswamy Stadium Bangalore
#chinnaswamy stadium bengaluru
#cricket
#Cricketer
#India
#india vs australia
#India vs Australia 2017
#india vs australia bengaluru test
#indiavsaustralia
#IndiavsAustralia 2017
#indvsaus
#M. Chinnaswamy Stadium
#Team India
#Test
#test cricket
#एम चिन्नास्वामी
#ऑस्ट्रेलिया
#ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम
#टीम इंडिया
#बेंगलुरू
#बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी
#बेंगलुरू टेस्ट
#भारत
#भारतvsऑस्ट्रेलिया