हरदोई जिला के पिहानी स्थित राजकीय महाविद्यालय के मैदान पर खेले गए मैत्री मैच में नागरिक इलेवन ने पुलिस इलेवन को 47 रनों से हरा दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक श्याम प्रकाश व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी साजिद अंसारी मौजूद रहे। मैन आफ द मैच का पुरस्कार उस्मान खान को दिया गया। उप विजेता टीम के कप्तान श्याम बाबू शुक्ला को नगर पालिका अध्यक्ष ने उप विजेता ट्राफी सौपी।

नागरिक इलेवन के कप्तान राजन शुक्ला ने टास जीत कर पहले बैटिंग करने के निर्णय किया। उनकी तरफ 15 ओवर में पीयूष शुक्ला (35), अरशद (37), उस्मान (83), सालिम (49) नाट आउट, व कप्तान राजन शुक्ला (4) नाट आउट की बदौलत 3 विकेट पर 225 रन बनाए गए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पिहानी पुलिस इलेवन की टीम 15 ओवर में पिहानी कोतवाली प्रभारी टीम के कप्तान श्याम बाबू शुक्ला (5) नदीम जफर (28), बच्चन सिंह (16), अभिषेक (25), विमल (4) , नितिन (18), राहुल (7), पवन नाट आउट (65) व राजेश सिंह 10 की बदौलत 15 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी।

friendly match rajkiya mahavidyalaya pihani hardoi

विधायक श्याम प्रकाश ने विजय नागरिक इलेवन के कप्तान राजन शुक्ला को विजेता ट्राफी सौंपी। नगर पालिका अध्यक्ष हाजी साजिद अंसारी ने 2100 रुपये नकद इनाम दिया। आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले उस्मान खान को मैन आफ द मैच चुना गया। उनको विधायक ने मैन आफ द मैच ट्राफी के साथ नपाप अध्यक्ष हाजी साजिद अंसारी ने नकद 1100 रुपये का इनाम दिया।

साथ ही व्यापारी राजकिशोर सिंह ने मोबाइल और जिला पंचायत सदस्य दिलीप मिश्र ने घड़ी भेंट की मैच के दौरान आयोजकों की तरफ से डेढ़ दर्जन गरीब छात्र-छात्रओं को स्कूली बैग, कापी, ज्यामेट्री बाक्स व एक टी-शर्ट विधायक श्याम प्रकाश व नगर पालिका अध्यक्ष हाजी साजिद अंसारी के जरिये वितरित कराई गई।

गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच पिछले दिनों ही मैच खेला जाना था लेकिन किसी कारणवश मैच रद्द हो गया था। इसके बाद से दोनों टीमें एक दूसरे को हराने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाकर रोजाना प्रेक्टिस में पसीना बहा रही थीं। फिलहाल इस मैच में दोनों टीमों का रोमांच खूब देखने को मिला।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें