बोर्ड ने शनिवार को हुई बैठक के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त समिति द्वारा सुझाये गए कुछ सुधारों पर अपना विरोध जारी रखने का फैसला किया है.

समिति के प्रावधानों पर अमल करना असंभव-

  • उच्चतम न्यायालय के समक्ष सोमवार को होने वाली सुनवाई के पहले विशेष आम बैठक (एसजीएम) हुई.
  • इसमें लोढा समिति के सुधारवादी कदमों को लागू किए जाने पर चर्चा हुई.
  • बैठक में बोर्ड ने जस्टिस लोढा समिति के कुछ सुधारों पर अपना विरोध जारी रखने का निर्णय लिया है.
  • बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इसके कुछ प्रावधानों पर अमल व्यवहारिक रूप से संभव नहीं है.
  • उन्होंने बताया कि वकील कपिल सिब्बल सोमवार को जिरह जारी रखेंगे.
  • बीसीसीआई ने साफ तौर पर कहा कि ‘एक राज्य, एक वोट’, ‘एक व्यक्ति, एक पद’, ‘ब्रेक की अवधि’ विवादित मसले बने हुए हैं.
  • लोढ़ा समिति की सिफारिशों को अक्षरश: स्वीकार करने वालों में सिर्फ त्रिपुरा, विदर्भ और राजस्थान क्रिकेट संघ है.
  • बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर द्वारा सोमवार को न्यायालय में दिये जाने वाले हलफनामे पर भी चर्चा हुई.
  • सोमवार को बीसीसीआई के लिए अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका है.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें