बीते दिन हुए रियो ओलंपिक महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीत कर इतिहास रचने वाली साक्षी मलिक भले ही हरियाणा की रहने वाली है मगर उनकी जीत में लखनऊ की भी अहम भूमिका है। उन्होंने रियो ओलंपिक में जाने के लिए ट्रेनिंग यहीं पर ली थी।

साक्षी ने सभी को किया गौरान्वित :

  • साक्षी मालिक लखनऊ में ही स्पोर्टस ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के ट्रेनिंग कैंप में पिछले चार साल से ट्रेनिंग ले रही थी।
  • उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें सर्वोच्च रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार देने का एलान किया है।
  • इसके तहत उन्हें 3 लाख ग्यारह हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि रक्षाबंधन के इस महान अवसर पर साक्षी ने राज्य का नाम रौशन कर दिया है।
  • उन्होंने अपनी इस जीत से सभी को गौरान्वित होने का अवसर दिया है।
  • लखनऊ के साई सेंटर में चारों तरफ खुशी का माहौल है।
  • साक्षी की इस जीत से सेंटर का हर व्यक्ति खुश से सराबोर है।
  • कोच शिखा त्रिपाठी ने बताया कि इस मुकाबले के लिए साक्षी ने जीत की रणनीति पहले ही बना ली थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें