बैडमिंटन के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मुताबिक पीवी सिंधु अगले चार साल तक भारतीय बैडमिंटन को आगे लेकर जाएंगी। बता दें कि सिंधु ने 2016 ओलंपिक में रजत पदक जीता था।

अगला बड़ा सितारा आने में लगेगा समय-

  • कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘सिंधु केवल 21 वर्ष की है और आने वाले कुछ सालों में वो भारत को आगे ले जाएंगी।’
  • उनके मुताबिक टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारत के पास अच्छी बेंच स्ट्रैंथ होगी।
  • साथ ही कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि अगले नए और बड़े सितारे को आगे आने में समय लगेगा।
  • उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को तैयार करना आसान नहीं होता है।
  • पुलेला गोपीचंद ने बताया कि रितुपर्णा और रूतविका जैसे खिलाड़ियों के पास अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता है।
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिक्की और प्रणव अच्छा कर रहे है।
  • उन्होंने बताया कि सात्विक और चिराग भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे है।
  • पुलेला गोपीचंद ने बताया कि भारतीय बैडमिंटन के लिए अच्छा इशारा है।
  • उन्होंने बताया कि देश में कम से कम छह से सात खिलाड़ी है जो 20 साल से कम उम्र के है।

यह भी पढ़ें: इंडिया ओपन: क्वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु ने दी साइना नेहवाल को मात!

यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने किया खुलासा, क्यों हैं क्रिकेट से काफी समय से दूर!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें