[nextpage title=”viral” ]
दुनिया में सभी को जीवन में सफल होना है। इसके लिए कुछ लोग किसी भी तरह के हथकंडे अपनाने से भी पीछे नहीं हटते है। मगर शायद किसी को पता नहीं कि शास्त्रों में लिखे कुछ आसान से उपायों के जरिये भी जीवन में सफलता हासिल की जा सकती है। ये उपाय इतने सरल होते है कि कोई भी इनें आसानी से कर सकता है मगर इन ख़ास उपायों को करते समय एकाग्रचित होकर ध्यान लगाने की जरुरत होती है। आज हम आपको ऐसे ही शास्त्रों में लिखे 5 रूपये के सिक्के (coins) से अपनी किस्मत पलटने का आसान और कारगर तरीका बताएँगे।
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
आसान है उपाय :
- दुनिया में हर किसी को अपने जीवन में सफल होने की जल्दी रहती है।
- कुछ लोग सोचते है कि वे पूरी ईमानदारी और मेहनत से अपना काम करते रहते है।
- मगर उनकी स्थिति में कुछ भी सुधार नहीं आता बल्कि परेशानियाँ उन्हें घेरे रहती है।
- ऐसे में लोगो का ईश्वर भी विश्वास उठने लगता है।
- मगर इस दुनिया में ईश्वर की उपस्थिति को हम नकार नहीं सकते है।
- ईश्वर अपने कुछ ख़ास भक्तो पर हमेशा ही दया दृष्टि बनाये रखते है।
- हम आज आपको कुछ ऐसे ही तरीके बताएँगे जिससे आप भगवान को प्रसन्न कर सकते है।
- इसके लिए बस एक 5 रूपये का सिक्का लेकर उसे रात को सोते समय सिर के ऊपर रख लें।
- साथ ही एक कटोरी में सेंधा नमक लेकर अपने कमरे में रख लें।
- कुछ समय बाद ही आपके जीवन में काफी सुधार देखने को मिलेंगे।
- मगर सुबह होते ही 5 रूपये का सिक्का और नमक किसी शमशान में जाकर फेंक दें
- इसके अलावा 1 रूपये के सिक्के से भी उपाय का शास्त्रों में वर्णन है।
- 1 का सिक्का और छोटी इलायची के 11 दाने, 5 छुहारे, नीला कपड़ा एक साथ रखे।
- इसके बाद जमीन पर नीला कपड़ा बिछाकर पूर्व दिशा की ओर बैठ जाएँ।
- फिर एक दीपक जलाएँ और कपड़े के कोनो में लड्डू, लौंग-इलायची और 1 का सिक्का रख दें।
- इसके बाद उसी नीले कपड़े में बाँध कर शमशान में डाल दें और वापस आ जाएँ।
- इसके बाद आपके जीवन में काफी बड़े-बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे।
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#1 का सिक्का
#5 का सिक्का
#5 के सिक्के से किस्मत कैसे बदलना
#5 के सिक्के से किस्मत पलटेगी
#5 के सिक्के से किस्मत बदलना
#5 के सिक्के से किस्मत बदलने के तरीके
#5 के सिक्के से किस्मत बदले
#5 के सिक्के से किस्मत बदलेगी
#5 रूपये का सिक्का
#change fortunes
#coins
#easy ways to change fortunes
#easy ways to change fortunes from coins
#how can change fortunes
#how can change fortunes easily