बारिश के मौसम में आसमान से गिरने वाली बिजली के कारण हर साल कई लोगों की जान चली जाती है. आसमानी बिजली के हादसों से बच निकलने वाले यही सलाह देते हैं कि खराब मौसम के समय बाहर न निकलें. बता दें कि ऐसा ही कुछ खतरे से अंजान एक खूबसूरत लड़की के साथ हुआ जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. वहीँ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सिर्फ 2 सेकंड में गिरी बिजली :

  • पिछले काफी समय से वैज्ञानिक भी आसमानी बिजली पर शोध कर रहे हैं.
  • कि आसमानी बिजली से इंसान को कैसे बचाया जाए.
  • लेकिन अभी भी उन्हें इसमें कामयाबी नहीं मिली है.
  • वहीँ आये दिन ऐसे हादसे होते रहते हैं.
  • लेकिन ये नजारा आपने शायद ही पहले कभी देखा होगा.
  • लड़की का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
  • वीडियो (couple recorded) में ये लड़की एक पहाड़ की चोटी पर जाते हुए नजर आ रही है.
  • लेकिन तभी अचानक जो होता है, उसे देखकर सभी के होश उड़ जाते हैं.
  • हालांकि बारिश के समय आसमान में बिजली चमकने का नजारा देखने में बेहद खूबसूरत होता है.
  • लेकिन अपने आसपास बिजली गिरने का मंजर शायद ही कोई देखना पसंद करे.
  • वीडियो में एक ऐसा ही भयानक मंजर नजर आ रहा है.
  • जब एक लड़की अपने दोस्त के साथ समुद्र की ओर बढ़ रही थी.
  • उसके करीब ही आसमानी बिजली गिरी.

[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=j5ekpoQz2w0&feature=youtu.be” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]

जाने पूरा मामला:

  • अपने दोस्त के साथ समुद्र की तरफ बढ़ रही लड़की को अंदाजा भी नहीं था.
  • वह कितने बड़े खतरे का सामने करने वाली है.
  • पीछे चल रहा उसका दोस्त वीडियो बनाया रहा था.
  • भारी बारिश के बीच जैसे ही लड़की समुद्र किनारे पहुँचती है.
  • उसके करीब आसमानी बिजली गिरी। हालांकि इस हादसे में उसे चोट नहीं आई.
  • वह और उसका दोस्त, दोनों ही इस हादसे में बाल-बाल बच गए.

ये भी पढ़ें, वीडियो: इस खूबसूरत महिला का ऐसा ‘पागलपन’ नहीं देखा होगा

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें