[nextpage title=”viral” ]
दुनिया भर में सभी धर्मो में बताया गया है कि आत्मा अमर है जो जीवन के अंत में शरीर को छोड़कर चली जाती है। जब भी किसी की मृत्यु होती है तो सभी को बहुत दुःख होता है। उस इंसान के घरवाले और रिश्तेदार उसकी अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए शमशान जाते है। मगर अब आपको ऐसी सुविधा मिलने जा रही है जिसमें स्वर्ग जाने के लिए सीधे धरती से ही फ्लाईट मिलेंगी। जी हाँ, सही सुना आपने धरती से ही अब ईश्वर एक घर जाने के लिए आपको फ्लाईट (airport) उपलब्ध कराई जा रही है।
ये भी पढ़ें, हम तो बस्ता उठाकर चले…….
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
गुजरात में है ये सुविधा (airport) :
- देश भर में गुजरात हमेशा से ही अपनी विकास मॉडल की वजह से चर्चा में रहा है।
- मगर इस प्रदेश का विकास इतना हो गया है कि शायद इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी।
- इसी प्रदेश के एक शमशान का नाम मोक्ष प्राप्ति रखा गया है जो दक्षिण गुजरात में स्थित है।
ये भी पढ़ें, विधानसभा में मिले पाउडर पर रामगोविंद चौधरी ने दिया ‘बड़ा बयान’!
- इस दक्षिण गुजरात के शमशान को विकसित करके एक दम एयरपोर्ट जैसा बना दिया गया है।
- इसे सच्चा रूप देने के लिए यहाँ पर 2 स्वर्ग वाहक नाम के विमान भी खड़े कर दिए है।
- यहाँ पर कोशिश की जाती है कि अंतिम यात्रा में लोगो को एयरपोर्ट जैसी भावना आये।
- पूजा पाठ के खत्म होने के बाद विमान के एयरपोर्ट से जाने की आवाजें आना शुरू होंगी।
- इसके बाद ही कहा जाता है कि जिसे भी स्वर्ग जाना है वो फ्लाईट में चढ़ जाये।
- इस शमशान के प्रमुख कहते है कि बच्चो को कहा जाता है कि बड़े लोग भगवान के पास जा रहे है।
- भगवान ने ऊपर से किसी को भेजा था जो विमान से उन्हें अपने साथ ले गया है।
- इसीलिए लोगो को शमशान जैसे शब्द को भुलाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।
- कई लोगो ने उनकी इस पहल को पसंद किया और उसका स्वागत किया है।
ये भी पढ़ें, तस्वीरें: भारत के इस स्कूल में बच्चो के पैर छूकर टीचर करते है ‘स्वागत’!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#a crematorium has been made like an airport
#a crematorium has been made like an airport in Gujarat
#AirPort
#crematorium made a airport
#crematorium made like airport
#crematorium made like an airport
#गुजरात में शमशान एयरपोर्ट
#गुजरात में शमशान को बनाया एयरपोर्ट
#शमशान एयरपोर्ट
#शमशान को बनाया एयरपोर्ट