भारतीय कप्तान के रूप में टीम को अभूतपूर्व योगदान देने के लिए भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा सम्मानित किया गया.

बंगाल क्रिकेट संघ ने धोनी को भेंट किया स्मृति चिन्ह-

  • भारत और इंग्लैंड के बीच ईडन गार्डन में तीसरे वनडे के दौरान धोनी को सम्मानित किया गया.
  • पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव ने बंगाल क्रिकेट संघ की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया.
  • इस अवसर पर बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद रहे.
  • बता दें कि इस सीरीज के शुरू होने से पहले धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी से संन्यास ले लिया था.
  • धोनी के संन्यास लेने के बाद टीम की बागडोर विराट कोहली के हाथों में दे दी गई है.
  • धोनी ने दिसम्बर 2014 में टेस्ट से रिटायरमेंट ले चुकें हैं.
  • महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम के लिए 60 टेस्ट, 199 एकदिवसीय और 73 टी-20 मैचों में कप्तानी की है.
  • महेंद्र सिंह की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी-20 विश्व कप जीता था.
  • धोनी टीम के लिए एक सफल कप्तान साबित हुए.

यह भी पढ़ें: अनुराग ठाकुर चुने गए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: विराट कोहली ने महज 17 पारियों में पूरे किया 1000 वनडे रन

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें