धर्मशाला टेस्ट में भारत ने जीत हासिल कर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत हासिल की है. इसके साथ ही भारतीय टीम में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक की कुर्सी पर अपनी बादशाहत भी बरकरार रखी है. इस मैच की जीत में भारतीय टीम को विराट को निर्देशन नहीं था फिर भी टीम के सभी खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.
टीम के सभी खिलाड़ियों ने दिया इस जीत में योगदान-
[ultimate_gallery id=”66366″]
- रविन्द्र जडेजा हो या कुलदीप यादव हो, टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और इस सीरीज को अपने नाम किया.
- केएल राहुल ने इस मैच में अपनी सातवीं पारी खेलते हुए इस सीरीज में अपना छठा अर्धशतक जड़ा.
- कुलदीप यादव का यह डेब्यू मैच था.
- इस मैच में डेब्यू के साथ ही वो भारत के पहले चाइनामैन बॉलर बने.
- ऑल-राउंडर रविन्द्र जडेजा ने इस चार टेस्ट मैचों की सीरीज में कुल 25 विकेट अपने नाम किया है.
- इसके साथ ही जडेजा ने 127 रन बनाये है और दो अर्धशतक भी लगाये है.
- तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव को ‘प्लेयर ऑफ़ द मैच’ दिया गया.
- चेतेश्वर पुजारा इस मैच के दौरान ही टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बने.
- इस मैच में सबसे खास बात यह थी कि धर्मशाला में पहले टेस्ट मैच खेला गये.
- इसके साथ ही धर्मशाला भारत का 27वां टेस्ट स्थल भी बना.
CHAMPIONS!!! #TeamIndia #INDvAUS pic.twitter.com/2R1b1TDBoX
— BCCI (@BCCI) March 28, 2017
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बनाए टेस्ट सीजन में सर्वाधिक रन!
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर कुमार ने स्टीव स्मिथ को कुछ इस तरह वापस भेजा पवेलियन!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Australia
#Australia tour of India 2017
#Australia tour of India 2017 4th Test
#Border-Gavaskar Trophy
#dharamsala test
#India
#india victory against australia
#India Vs Australia 4th Test
#india win
#india win test series against australia
#india won border gavaskar trophy
#indvsaus
#indvsaus 2017
#indvsaus 4th test 2nd day
#ऑस्ट्रेलिया
#धर्मशाला टेस्ट
#भारत