इंग्लैंड-इंडिया के बीच आज तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में दोनों ही टीमें अपना शानदार प्रदर्शन करने के लिए मैदान में उतरेंगी. इससे पहले खेले गये पांच मैचों की श्रृंखला में भारत में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. ऐसे में इंग्लैंड इस मैच को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी. इसके साथ ही विराट टीम भी अपना जीत का सिलसिला जारी रखने की पूरी कोशिश करेगी. बता दें कि इस मैच के लिए दोनों टीमों ने मैदान पर खूब प्रैक्टिस की है.

खेले गए हैं दो अभ्यास मैच-

  • पहला मैच पुणे में खेला जायेगा.
  • यह मैच आज दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.
  • दोनों टीमों के बीच दो अभ्यास मैच खेले गये थे.
  • इसमें से एक मैच भारत ने तो एक मैच इंग्लैंड ने जीता था.
  • अब देखना है कि वन-डे सीरीज में दोनों में से कौन से टीम अपना जलवा बिखेरती है.
  • इस मैच से कोहली एकदिवसीय कप्तानी का आगाज़ करेंगे.
  • इसके बाद दो वनडे मैच और खेला जाएगा.
  • मैच 19 और 22 जनवरी को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: देखें वीडियो: धोनी कर रहे हैं ऑल-राउंडर बनने की तैयारी

यह भी पढ़ें: पुणे में इंडियन क्रिकेट टीम ने बहाया पसीना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें