भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले निर्धारित एकमात्र टेस्ट मैच नौ फरवरी से शुरू होगा। बता दें कि पहले यह मैच आठ फरवरी को शुुरू होना था। लेकिन बीसीसीआई ने इसे एक दिन आगे करने का निर्णय लिया है।

खेला जाना है एकमात्र टेस्ट-

  • बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट पहले बुधवार से शुरू होना था।
  • लेकिन दर्शकों की संख्या के बढ़ने की संभावना को देखते हुए इसे एक दिन आगे करने का निर्णय लिया गया।
  • बांग्लादेश टीम न्यूज़ीलैंड के क्रिकेट दौरे को समाप्त कर 26 जनवरी को स्वदेश लौटेगी।
  • एक संक्षिप्त अंतराल के बाद एक फरवरी को बांग्लादेश भारत दौरे पर आएगी।
  • टेस्ट से पहले बांग्लादेश की टीम भारत ए के खिलाफ हैदराबाद में तीन फरवरी से अभ्यास मैच खेलेगी।
  • फिर इसी मैदान पर वह नौ फरवरी से एकमात्र टेस्ट मैच खेलेगी।
  • बांग्लादेश की टीम चार बार भारत का दौरा कर चुकी है।
  • बांग्लादेश ने 1990, 1998, 2006 और 2016 में भारत का क्रिकेट दौरा किया।
  • बावजूद इसके बांग्लादेश ने कभी भी यहां टेस्ट सीरीज या द्विपक्षीय सीरीज में हिस्सा नहीं लिया।

यह भी पढ़ें: भारत-इंग्लैंड के बीच पुणे में खेला जाएगा पहला एकदिवसीय मैच

यह भी पढ़ें: वीडियो: आरपी सिंह ने दर्शक का फ़ोन छीन कर ज़मीन पर पटका

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें