भारतीय टीम का टेस्ट मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन जारी है। टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम नंबर एक पर है। अब आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पर विराजमान भारतीय टीम की नजरें 1 मिलियन यूएस डॉलर पर टिकी है।

नंबर एक पर बने रहे तो मिलेगा 1 मिलियन यूएस डॉलर-

  • टेस्ट रैकिंग में टीम इंडिया अगर 1 अप्रैल 2017 से पहले तक नंबर वन बनी रही तो टीम को 1 मिलियन यूएस डॉलर यानि (66947500.00 रुपये) मिलेंगे।
  • मौजूदा टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया नंबर एक पर है।
  • भारत के टेस्ट रैंकिंग में 121 अंक है।
  • टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया 109 अंकों के साथ है।
  • भारतीय टीम को 1 मिलियन की रकम हासिल करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक टेस्ट में मात देनी होगी।
  • इसके अलावा इंडिया को 1 अप्रैल 2017 तक रैंकिंग में अपने पहले स्थान को बरकरार रखना होगा।
  • बता दें कि भारत का अगला टेस्ट मुकाबला टेस्ट रैंकिंग में दूसरे स्थान पर स्थिति ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा।
  • अगर ऑस्ट्रेलिया को इस रैंकिंग में नंबर एक पर आना है तो उसे भारत को 3-0 या 4-0 से मात देनी होगी।

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट सीरीज के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान

यह भी पढ़ें: India vs Australia : भारत दौर पर ऑस्ट्रलियाई टीम का हुआ आगमन!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें