[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

बीता साल 2016 इंडियन क्रिकेट के ऑल-राउंडर रविचंद्रन अश्विन के लिए बेहद ख़ास रहा. अश्विन ऑल-राउंडर रैंकिंग में अश्विन टॉप-पोजीशन पर है. आइये देखे बीते 2016 में अश्विन ने कौन कौन से खिताब और रिकार्ड्स अपने नाम किये हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

अश्विन बने क्रिकेटर ऑफ़ द इयर-

r ashwin

  • 2016 में आईसीसी ने रविचंद्रन अश्विन को क्रिकेटर ऑफ़ द इयर चुना.
  • ऑलराउंडर रैंकिंग में भी अश्विन टॉप पोजिशन पर हैं.
  • इसके साथ ही उन्हें आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द इयर भी चुना गया.
  • बॉलर्स की रैंकिंग में भी अश्विन साल के अंत तक नंबर एक पोजिशन पर रहे.

[/nextpage]

[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

200  टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज़ गेंदबाज़-

R-Ashwin

  • अश्विन भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ बने जिसने 200 विकेट सबसे तेज़ी से अपने नाम किया.
  • रविचंद्रन अश्विन दुनिया के दूसरे सबसे तेज़ 200 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने.

[/nextpage]

[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

टी-20 में भारत के लिए चटकाएं सबसे ज्यादा विकेट-

ashwin.

  • 2016 में अश्विन टी-20 में 50 विकेट लेने वाले सबसे पहले गेंदबाज़ बने.
  • भारत के लिए अश्विन ने टी-20 में सबसे अधिक 52 विकेट लिए हैं.

[/nextpage]

[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

अश्विन बने साल के सर्वश्रेष्ठ ऑल-राउंडर-

ashwin

  • 27 नवम्बर 2016 को अश्विन ने अपने 500 रन और 50 विकेट पूरे किये.
  • एक साल में ऐसा कारनामा करने वाले अश्विन दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने.

[/nextpage]

[nextpage title=”ashwin achievement 2016″ ]

किया कपिल के रिकॉर्ड की बराबरी-

ashwin

  • रविचंद्रन ने टेस्ट क्रिकेट ने 23 बार प्रति मैच पांच-विकेट अपने नाम किये.
  • इस मामले में अश्विन ने कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी की.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें