भारत-इंग्लैंड के बीच चल रहे वार्मअप मैच के दौरान जब आखिरी बार कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी बल्लेबाजी कर रहे थे तभी उनके एक खास फैन ने सिक्योरिटी तोड़कर उनके पास जा पहुंचा और उनके पैर छूने लगा.
धोनी के फैन ने तोड़ा सिक्योरिटी-
- मुंबई ने इंग्लैंड और भारत के बीच वार्मअप मैच के दौरान धोनी के एक फैन मैदान पर पहुँच गया.
- वह फैन तब ग्राउंड में पहुंचा जब धोनी बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
- फैन सिक्योरिटी तोड़कर धोनी के पास पहुंचा और उनके पैर चुने लगा.
- धोनी ने उससे हाथ भी मिलाया.
- अंपायर ने उस फैन को रोकने की कोशिश की.
- इसी बीच ग्राउंड सिक्योरिटी स्टाफ भी वहां आ पहुंचा.
- सिक्योरिटी स्टाफ फैन को खींच कर बाहर ले गए.
- बता दें कि यह धोनी का आखिरी मैच है.
- इस मैच को लेकर फैन्स में खासा उत्साह देखने को मिला.
- कैप्टन कूल ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया.
- उन्होंने पारी के आखिरी ओवर में 23 रन बटोरें.
- इस मैच में धोनी ने 68 रनों की पारी खेली.
- अब धोनी की जगह विराट कोहली टीम की कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: आखिरी बार कप्तानी करते हुए धोनी ने बल्ले से बिखेरे 68 रन
यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी करते नज़र आएंगे धोनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Brabourne Stadium
#Brabourne Stadium Mumbai
#Captain MS Dhoni
#cricket
#Dhoni captaincy
#Dhoni crazy fan
#England
#england vs india
#India
#Indian Cricket Team
#MS Dhoni
#ms dhoni captain
#mumbai
#Practice match
#warmup match
#इंग्लैंड
#कप्तान विराट कोहली
#कप्तानी
#क्रिकेट
#धोनी फैन
#ब्रेबोर्न स्टेडियम
#भारत
#महेंद्र सिंह धोनी
#मुंबई
#वार्मअप मैच
#विराट कोहली