आईपीएल में शायद सबसे चौंकाने वाला पल वो था, जब ऑक्शन के वक़्त किसी भी टीम ने धाकड़ खिलाड़ी क्रिस गेल को अपनी टीम में नहीं लिया था। क्रिस गेल उन बल्लेबाजों में हैं जिनके मैदान में आने से विपक्षी टीम एक पल के लिए जरूर सहम जाती है। उनका एक ही उस समय टार्गेट रहता है कि किसी तरह गेल को आउट किया जाए। मैदान के बाहर भी गेल अपनी आलीशान जिंदगी के लिए जाने जाते हैं। इस बीच आईपीएल की एक पार्टी में जश्न मनाते हुए उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

तस्वीरें हो रही वायरल :

  • Sunrisers Hyderabad के खिलाफ हुए मैच में गेल की टीम पंजाब ने अपनी शानदार जीत दर्ज की थी।

https://www.instagram.com/p/BjCuQnzhxp6/?taken-by=sherlynchopra

  • इस मैच के क्रिस गेल ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 104 रन बना डालें थे।

https://www.instagram.com/p/BjByaXBhU-0/?taken-by=sherlynchopra

  • इस धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 194 रन ठोक डाले।

https://www.instagram.com/p/Bi_d-WlhgZs/?taken-by=sherlynchopra

  • क्रिस गेल ने अपनी इस शानदार पारी को अपनी बेटी को समर्पित कर दिया था।

https://www.instagram.com/p/Bi4Ue5khhLJ/?taken-by=sherlynchopra

  • मैच के बाद क्रिस गेल ने मैदान के बाहर बॉलीवुड की अभिनेत्री शर्लिन के साथ शर्मनाक हरकत की।

https://www.instagram.com/p/Bi3My9iB5Ym/?taken-by=sherlynchopra

  • इस हरकत को देखने के बाद वहाँ मौजूद सभी लोगों की नज़रें शर्म से झुक गयीं थी।

https://www.instagram.com/p/Biw3fVXBUmJ/?taken-by=sherlynchopra

  • ये बात साल 2010 में शर्लिन चोपड़ा और क्रिस गेल के रिश्ते को लेकर कुछ अफ़वाह चली थी।

https://www.instagram.com/p/BitCmv_hzDe/?taken-by=sherlynchopra

  • उस दौरान कई मौकों पर शर्लिन और क्रिस को लेटनाईट पार्टीज में देखा जाने लगा था।

https://www.instagram.com/p/BirKDhThLlx/?taken-by=sherlynchopra

  • इसके अलावा उन्हें शर्लिन के साथ बेहद आपत्तिजनक डांस करते पकड़ा जा चुका था।

https://www.instagram.com/p/BinuOgrhwAv/?taken-by=sherlynchopra

  • इस पर शर्लिन ने बताया था कि क्रिस गेल और उनके बीच ऐसा कुछ नहीं है।

https://www.instagram.com/p/BigD7cpBgCJ/?taken-by=sherlynchopra

  • शर्लिन के दावे के अनुसार, दोनों एक दूसरे को ज्यादा नहीं जानते हैं ऐसे में रिश्ते की बात बेबुनियाद है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें