भारतीय टीम के बल्लेबाज गौतम गंभीर से दिल्ली एकदिवसीय टीम की कप्तानी छीन ली है। अब दिल्ली एकदिवसीय टीम की कप्तानी गौतम गंभीर से छीनकार ऋषभ पंत को सौंप दी गई है।

गौतम से छिनी कप्तानी-

  • हाल ही में टीम इंडिया में वापसी करने वाले ओपनर गंभीर को दो टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला।
  • गौतम ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेला था।
  • दोनों ही टेस्ट मैचों में उन्होंने आक्रामक खेल दिखाते हुए अर्धशतक लगाया था।
  • लेकिन फिर भी गंभीर टीम इंडिया के वनडे और टी-20 टीम में शामिल होने में असफल रहे।
  • इसी कारण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के चयनकर्ताओं ने गंभीर से दिल्ली की कप्तानी छीन ली।
  • बता दें कि गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था।
  • लेकिन फिर भी उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया।
  • अब दिल्ली टीम की कमान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को सौंप दी गई है।
  • मालूम हो कि ऋषभ पंत ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय सीनियर टीम का पदार्पण किया है।

यह भी पढ़ें: क्या हुआ जब प्रैक्टिस करते हुए आपस में भिड़े भारतीय खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: कप्तान कोहली के नाम हुआ 1000 रनों का विशाल रिकॉर्ड

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें