इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को आराम देकर लेग स्पिनर अमित मिश्रा और ऑफ स्पिनर परवेज रसूल को टीम इंडिया में जगह दी गई है। अमित मिश्रा की गेंदबाजी कौशल से हर कोई वाकिफ है। लेकिन 27 वर्षीय हरफनमौला परवेज रसूल का चयन जरूर हैरानी भरा है। परंतु जम्मू-कश्मीर के इस खिलाड़ी ने भी अपनी प्रतिभा का लोह मनवाया है।

गेंदबाज़ी के साथ बल्लेबाजी में भी है परवेज माहिर-

  • परवेज माहिर एक ऑफ स्पिन गेंदबाज है।
  • इसके साथ ही बैटिंग में भी परवेज माहिर हैं।
  • जम्मू-कश्मीर की ओर से परवेज रणजी ट्रॅाफी में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।
  • टीम इंडिया के महान बिशन सिंह बेदी परवेज रसूल को प्रतिभा से भरपूर गेंदबाज मानते हुए उनकी प्रशंसा कर चुके हैं।
  • रसूल की गेंदबाजी को धारदार बनाने में बेदी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
  • एक वनडे मैच में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके रसूल को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने का इनाम मिला है।
  • ऐसे में कहा जा सकता है कि वे निश्चित रूप से इस मौके के हकदार थे।
  • रसूल विकेट-टू-विकेट गेंदबाजी करने में माहिर है।
  • वे गेंद को ज्यादा फ्लाइट नहीं कराते हैं।
  • इस लिहाज से वनडे और टी-20 में वो उपयोगी साबित हो सकते हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें