इंडियन टीम के मुख्य गेंदबाज आर अश्विन ने कहा कि उनकी गेंदबाज़ी सर्वश्रेष्ठ दौर में है और कोई नहीं जानता कि वह इससे भी बेहतर गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन को रेस्ट देने की बात चल रही थी, लेकिन अब वह इंग्लैंड से वनडे सीरीज़ खेलेंगें.

सर्वश्रेष्ठ आना बाकी है- अश्विन

  • अश्विन ने कहा, ‘निश्चित रूप से मैं गेंदबाज़ी में अपनी जिंदगी के सर्वश्रेष्ठ चरण में से एक हूँ.’
  • उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कहूंगा कि यह सर्वश्रेष्ठ है.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘आप नहीं जानते कि इससे भी बेहतर समय आगे इंतजार कर रहा है.’
  • बता दें कि उन्हें 2015 में एडिलेड टेस्ट में टीम से बाहर कर दिया था.
  • इसके बाद उनकी गेंदबाज़ी में शानदार बदलाव हुआ है.
  • उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने रवैये में बदलाव की जरूरत थी क्योंकि मेरा रवैया मेरे सुधार के रास्ते की बाधा था.’
  • अश्विन ने कहा कि उनकी माँ ने कहा था कि अगर तुम सुधार नहीं करोगे तो तुम जिंदगी में बहुत आगे तक नहीं जाओगे, लेकिन अगर तुम नहीं बदलते हो तो तुम खुद को सुधार करने का मौका नहीं दे रहे हो.

यह भी पढ़ें: टीम में युवराज की वापसी को लेकर गांगुली ने दिया ये बयान

यह भी पढ़ें: रणजी में सबसे तेज़ बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टी-20 में बनाई जगह

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें