आज रविन्द्र जड़ेजा अपना 28वां जन्मदिन मना रहे है. तीनों फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से एक मुकाम पर पहुँचने वाले जड़ेजा को आईपीएल से क्रिकेट की दुनिया में शुरूआती पहचान मिली थी. सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले जाडेजा क्रिकेट की हर बारीकी में महारथ रखते हैं फिर चाहे फील्डिंग हो या बोलिंग या फिर बैटिंग वह हर क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. इन्हें ‘सर जड़ेजा’ कह कर बुलाया जाता है.

क्रिकेट करियर-

  • 8 फरवरी 2009 को इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ेजा ने अपना डेब्यू  किया था.
  • उन्होंने अपना पहला वन-डे श्रीलंका के खिलाफ खेला था.
  • जड़ेजा ने अपना टेस्ट डेब्यू 13 दिसम्बर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था.
  • रविन्द्र जड़ेजा ने टी-20 में 10 फरवरी 2009 में किया था.
  • उन्होंने आईपीएल खेल कर अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी.
  • उन्होंने अपना पहला आईपीएल मैच 19 अप्रैल 2008 को खेला था.
  • जड़ेजा ने 23 टेस्ट में 95 विकेट चटकाएं है.
  • इसके अलावा 126 वन-डे में उन्होंने 1849 रन बनाये है.

निजी जीवन-

  • जड़ेजा के पिता एक निजी कंपनी में वाचमैन का काम करते है.
  • जड़ेजा घुड़सवारी का शौक भी रखते है.
  • 17 अप्रैल 2016 को रिवाबा सोलंकी से शादी की.
  • उनके जन्मदिन पर उनके दोस्त यारों और चाहने वालों में शुभकामनाएं दी.
  • लेकिन सबसे अलग अंदाज़ पूर्व विस्फ़ोटक बल्लेबाज़ विरेन्द्र सहवाग का है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें