बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज देश के सबसे बड़े सुपस्टार बन चुके हैं। अभिनेता सलमान खान की फिल्म, चाहे उसमें कोई कहानी हो या न हो, बॉक्स ऑफिस पर सलमान के नाम से ही करोड़ों का बिजनेस कर जाती है। वो एक ऐसे स्टार हैं जो अकेले अपने दम पर 400 या 500 करोड़ की कमाई करने की गारंटी देते हैं। सलमान खान बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार होने के साथ ही नई हीरोइनों को लॉन्च करने में भी उनका कोई मुकाबला करने वाला नहीं है। सलमान खान की इन दिनों रेस 3 कमाई के नए झंडे गाड़ रही है जिससे खुश होकर एक अभिनेत्री ने बड़ा ऐलान कर डाला है।

डेजी शाह ने किया ऐलान :

  • बॉलीवुड के सबसे दबंग अभिनेता सलमान ने अभी तक शादी नहीं की है।

https://www.instagram.com/p/BXfUF9KDRSD/?taken-by=shahdaisy

  • सलमान खान का नाम कई बड़ी अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चुका हो लेकिन किसी से सलमान ने शादी नहीं की है।

https://www.instagram.com/p/BZdvdPQjN1Q/?taken-by=shahdaisy

  • उनसे शादी करने के लिए बॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस ने कोशिश भी की।

https://www.instagram.com/p/BatFBT1D_4I/?taken-by=shahdaisy

  • लेकिन कोई भी सलमान खान के दिल तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो पायी है।

https://www.instagram.com/p/Bb6ThUKjw_v/?taken-by=shahdaisy

  • डेज़ी शाह ने अपना बॉलीवुड डेब्यू सलमान खान की फिल्म जय हो से किया था।

https://www.instagram.com/p/BdNTJx6DhPY/?taken-by=shahdaisy

  • इस फिल्म में डेजी शाह को सलामन खान के कहने पर ही साइन किया गया था।

https://www.instagram.com/p/BgF-6VAFpqb/?taken-by=shahdaisy

  • फिल्म जय हो की शूटिंग के दौरान डेजी शाह सलमान खान को पसंद करने लगी थीं।

https://www.instagram.com/p/Bhs_99xlZBw/?taken-by=shahdaisy

  • इस बात का खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया था।

https://www.instagram.com/p/BjA1swHDgX1/?taken-by=shahdaisy

  • डेजी शाह ने कहा कि, ‘मैं सलमान के प्यार में पागल होना चाहती हूं और उन्हें KISS करना चाहती हूँ।’

https://www.instagram.com/p/BkDFdF2Atwf/?taken-by=shahdaisy

  • उन्होंने कहा था कि वो उन्हें गले लगाना चाहती हैं और किस करना चाहती हैं।

https://www.instagram.com/p/BkcOabqAAKC/?taken-by=shahdaisy

  • डेजी के मुताबिक, उन्हें सलमान की पर्सनालिटी अच्छी लगती है।

https://www.instagram.com/p/Bkqw2-dge8p/?taken-by=shahdaisy

  • अभिनेत्री डेजी शाह सलमान खान को बॉलीवुड में अपना मेंटर मानती हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें