[nextpage title=”news” ]
सूबे की योगी सरकार जहां विकास की रफ़्तार पकड़ने में लगी है. वहीँ उत्तर प्रदेश में BJP के ही एक जाने माने नेता दिन दुनिया से अलग बार-बाला के साथ ठुमके पर ठुमका लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीँ ये उमा भारती के बेहद करीब भी बताये जा रहे हैं. बता दे कि इनकी इस शर्मनाक हरकत का ये वीडियो (dance scandal bjp) सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
अगले पेज पर देखें ये वीडियो…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल (dance scandal bjp):
https://youtu.be/2HfoGGlo9oU
- इन दिनों यूपी में एक BJP नेता का शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- ये मामला उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले का है.
- जहां भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महोदया प्रमोद कुमारी के पति घनश्याम राजपूत बार बाला संग डांस कर रहे हैं.
- बता दें कि ये नेता जी भारतीय जनता पार्टी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती जी के बेहद करीबी है.
ये भी पढ़ें, VIDEO : छात्रा को छेड़ा तो मनचलों की खूब हुई धुनाई
- वहीँ घनश्याम राजपूत उर्फ पप्पू सुल्तानपुरा का अपने क्षेत्र में अलग ही रुतबा है.
- लेकिन उसके बाद भी ये नशे में चूर स्टेज पर बार बाला संग ठुमके पर ठुमका लगा रहे हैं.
- वीडियो में ये जोराजोरी चने के खेत में फिल्मी गीत पर जमकर अश्लीलता के साथ ठुमके लगा रहे हैं.
- आपको बता दें कि नेता जी जनता की हमदर्द भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ नेता भी हैं.
- वहीँ अब इनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से देखा और लगातार शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें, 52 साल में पहली बार अब्दुल हमीद के गाँव में दिखेंगे सरकारी लोग!
[/nextpage]