डेविस कप में एशिया ओसनिया गु्रप-ए के पहले दौर के मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर 3-1 से अजेय बढ़त बना ली है। भारत के रामकुमार रामनाथन ने फिन टीयर्ने पर सीधे सेटों में जी दर्ज करते हुए भारत को यह बढ़त दिलाई। भारत के रामकुमार रामनाथन ने फिन टीयर्ने  को 7-5, 6-1, 6-0 से मात दी।

रामकुमार ने फिन टीयर्ने को दी मात-

  • भारत के रामकुमार रामनाथन ने न्यूजीलैंड के प्रतिद्वंदी फिन टीयर्ने को पूरे दो घंटे में हराया।
  • रामकुमार ने इस मैच में 7-5, 6-1, 6-0 से जीत हासिल की।
  • अपने पहले एकल में रामकुमार रामनाथन ने जोस स्टाथम पर सीधे सेटों में जीत हासिल की।
  • उन्होंने पहला सेट 51 मिनट में अपने नाम किया।
  • इसके बाद फिन टीयर्ने का खेल बिखर गया।
  • इसका फायदा राजकुमार रामनाथन ने बखूबी उठाया।
  • राजकुमार रामनाथन ने दूसरे और तीसरे सेट को आसानी से अपने नाम कर लिया।

उज्बेकिस्तान से भिड़ेगा भारत-

  • अब भारत सात से नौ अप्रैल को उज्बेकिस्तान से दूसरे दौर में भिड़ेगा।
  • पहले दौर के मुकाबले में उज्बेकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को पराजित किया।

यह भी पढ़ें: बीसीसीआई के विरोध के बावजूद आईसीसी ने आमदनी बंटवारे को दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: विश्व कप क्वालीफायर के अभ्यास मैच में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दी छह विकेट से मात

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें