डेविस कप कल से शुरू होने जा रहा है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ एशिया ओशिनिया ग्रुप डेविस कप मुकाबला खेलना हैं। इस टूर्नामेंट में अनुभवी टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस पर होगी। माना जा रहा है इस मुकाबले में लिएंडर पेस शायद अंतिम बार खेले।
विश्व रिकार्ड बनाने की ओर लिएंडर पेस-
- 18 बार गैंडस्लैम चैंपियन पेस अपने 55वें डेविस कप मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए तैयार है।
- पेस युगल स्पर्धा में 42 युगल जीत दर्ज करा चुके हैं।
- इस समय लिएंडर पेस इटली के निकोला पिएट्रांगेली के साथ बराबरी पर है।
- शानिवार को पेस की जीत उन्हें डेविस कप इतिहास के सबसे सफल युगल खिलाड़ी बना देगी।
- मालूम हो कि पेस को अंतिम समय में इस टूर्नामेंट में शामिल किया गया है।
- पेस को अपने लंदन ओलंपिक युगल जोड़ीदार विष्णु वर्धन के साथ खेलना होगा।
- इसका कारण यह है कि पेस की जोड़ीदार साकेत मायनेनी चेन्नई ओपन के दौरान लगी पैर की चोट से उबरने में असफल रहे।
- बता दें कि आनंद अमृतराज का यह अंतिम मुकाबले हैं जिसमें वो टीम की अगुवाई कर रहे है।
- पेस और राष्ट्रीय हाईकोर्ट चैंपियन वर्धन का सामना मुकाबले के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के आर्टेम सिटका और माइकल वीनस की जोड़ी से होगा।
यह भी पढ़ें: युजवेंद्र चहल ने क्रिकेट के अलावा इस खेल में भी किया है भारत का नाम रोशन
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#2017 डेविस कप
#Davis Cup 2017
#davis cup 2017 leander paes
#Leander Paes
#Leander Paes in davis cup 2017
#Tennis Player
#एशिया ओशिनिया ग्रुप डेविस कप
#एशिया ओसनिया ग्रुप डेविस कप
#खिलाड़ी
#खिलाड़ी लिएंडर पेस
#डेविस कप
#न्यूजीलैंड
#भारत
#भारत बनाम न्यूजीलैंड
#भारतीय टेनिस खिलाड़ी
#युगल मैच
#लिएंडर पेस
#विश्व रिकार्ड