भारत के बहिर्गामी सदस्य डेविस कप कप्तान आनंद अमृतराज भारत की न्यूजीलैंड पर जीत और दूसरे दौर में जगह बनाने से संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि यह उम्मीदों से ज्यादा है।
डेविस कप के नतीजों से संतुष्ट आनंद अमृतराज-
- एशिया ओसियाना ग्रुप-एक के टेनिस मुकाबले में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल की।
- भारत ने न्यूजीलैंड पर 4-1 से जीत हासिल की।
- भारत की इस जीत से आनंद अमृतराज संतुष्ट नजर आए।
- अमृतराज ने कप्तान के रूप में तीन साल के कार्यकाल में 5वां और अंतिम मुकाबला जीता।
- इसके बाद आनंद अमृतराज ने कहा, ‘मैं इससे बेहतर के बार में सोच भी नहीं सकता था, यह उम्मीद के मुताबिक रहा।’
- आगे उन्होंने कहा कि एकल में तीन की उम्मीद थी पर हमें चार जीत मिली।
- उन्होंने कहा कि इससे बेहतर की उम्मीद वो नहीं कर सकते थे।
- भारतीय खिलाड़ी युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन ने चारों एकल मुकाबले अपने नाम किए।
- एकल के लिए रामकुमार का चुनाव का फैसला अमृतराज ने किया था।
- जीत के बाद आनंद अमृतराज ने रामकुमार रामनाथन की तारीफ की।
- लेकिन युगल में लिएंडर पेस और विष्णु वर्धन की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें: पश्चिम दिल्ली क्रिकेट अकेडमी ने किया कप्तान विराट को सम्मानित
यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव के साथ चुनावी प्रचार-प्रसार करना चाहते हैं आमिर एंड राइडर्स
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Anand Amritraj
#anand amritraj in davis cup
#Davis Cup
#Davis Cup 2017
#India
#india sports news
#india tennis news
#india tennis players
#indian tennis player
#Leander Paes
#New Zealand
#Ramkumar Ramanathan
#Tennis news
#Tennis Player
#vishnu vardhan
#Yuki Bhambri
#आनंद अमृतराज
#डेविस कप
#न्यूजीलैंड
#भारत
#युकी भांबरी
#रामकुमार रामनाथन
#लिएंडर पेस
#विष्णु वर्धन