डेविस कप विश्व ग्रुप मुकाबले में दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने सर्बिया को 2-0 से बढ़त दिला दी। बता दें कि नोवाक जोकाविच बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन है। नोवाक जोकाविच ने दानिल मेदवेदेव को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।

नोवाक जोकोविच ने सर्बिया को दिलाई 2-0 से बढ़त-

  • नोवाक जोकोविच ने दानिल मेदवेदेव को मात दी।
  • बारह बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन नोवाक जोकाविच ने दानिल मेदवेदेव को 3-6, 6-4, 6-1 से हराया।
  • दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी नोवाक जोकोविच उलटफेर का शिकार होने से बचे गए।
  • इससे पहले दुनिया के 37वें नंबर के खिलाड़ी ट्रोइकी ने 52वीं रैंकिंग वाले कारेन काचानोव को मात दी।
  • विक्टर ट्रोइकी ने कारेन काचानोव को 6-4, 6-7, 6-3, 1-6, 7-6 से हराया।
  • इस प्रकार सर्बिया ने अपनी जीत की शुरूआत की थी।
  • बता दें कि इस मुकाबले के विजेता का सामना क्वार्टर फाइनल में पांच बार चैंपियन स्पेन या क्रोएशिया से होगा।
  • फिलहाल स्पेन टीम में रफेल नडाल नहीं है।
  • मालूम हो कि रफेल नडाल 14 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रह चुके है।
  • इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया ओपन फाइनल तक पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड की हार पर स्वैग सहवाग का ज्ञान ‘खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगे’

यह भी पढ़ें: कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करना पड़ सकता है टीम को भारी: माइकल हसी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें