अंडर-18 एशिया कप, एशियन चैंपियंस ट्रॉफी और अब महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी, भारतीय हॉकी की सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन में सुधार के साथ नई उपलब्धियां हासिल की हैं. एशियाई हॉकी पर तो भारत का पूरी तरह से कब्जा हो गया है, ये सब देख कर तो यही लगता है की भारतीय हॉकी के अच्छे दिन की शुरुआत हो रही है.

भारतीय हॉकी के मैदान से आ रही अच्छी खबरें-

  • महिला टीम के विजय से पहले हॉकी के मैदान से दो बड़ी खबरें आईं.
  • पुरुष सीनियर हॉकी टीम दीवाली के दिन मलेशिया के कुआंतन शहर में एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी में जीत का जश्न मना रही थी.
  • दूसरी तरफ वहां से करीब 11 हजार किलोमीटर दूर स्पेन के तटीय शहर वैलेंसिया में जूनियर हॉकी टीम ने चार देशों का टूर्नामेंट जीत देश को दीवाली का दूसरा तोहफा दिया.
  • भारत ने फाइनल मैच में जर्मनी को 5-2 से हराया.
  • दिसंबर में वर्ल्ड लीग फाइनल में भारत ने कांस्य जीता था.
  • भारत हॉकी टीम जून में चैंपियंस ट्रॉफी में पहली बार फाइनल में पहुंची और टीम उपविजेता रही.
  • हालांकि ओलिंपिक में अच्छे खेल के बावजूद भारतीय टीम क्वॉर्टरफाइनल तक ही पहुंच पाई थी.
  • अब एशियन चैंपियन्स ट्रॉफी जीतने के बाद टीम लय में है.
  • इन सभी उलब्धियों के देखने के बाद लग रहा है कि भारतीय हॉकी के दिन फिर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में आधे ‘क्रिकेट अंपायर’ करते है अपशब्दों का सामना

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें