ब्राजील के खूबसूरत शहर रियो डी जेनारियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में आज हुए महिला तीरंदाजी के प्री क्वार्टर फाइनल में भारत की पदक जीतने की उम्‍मीदों को करारा झटका लगा है। आज हुए ओलंपिक मुकाबले में भारत की स्‍टार तीरंदाज दीपिका कुमारी अपना प्री क्‍वार्टर फाइनल मुकाबला चीन की तान तिंग या से हार गईं है।

  • चीन की तीरंदाज ने दीपिका को यह मुकाबला 28-27, 29-26, 30-27 से हराया।
  • इस मुकाबले में दीपिका चीन की तीरंदाज के आगे बिलकुल असहाय सी नज़र आई।

जर्सी पर इंडिया न लिखा होने से बाहर हो सकते हैं भारतीय बाॅॅक्‍सर

  • उसके सामने दीपिका थोड़ी देर भी नहीं टिक सकीं।
  • दीपिका यह मुकाबला बिलकुल सीधे सेटों में मुकाबला हार गईं।
  • अब भारत की सारी उम्‍मीदें महिला तीरंदाज बोम्‍बाययला देवी और पुरुष तीरंदाज अतानु दास पर टिकी हैं।
  • ये दोनों पहले ही प्री. क्‍वार्टर फाइनल में स्‍थान बना चुके हैं।

Rio Olympics : हॉकी में भारतीय टीम ने अर्जेटीना को 2-1 से हराया

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें