[nextpage title=”news” ]

हर कोई अपने आपको बुद्धिमान मानता है. लेकिन क्या आपको पता है कि कभी-कभार कुछ सवाल ऐसे होते हैं. जिसे बताने में हमारी सारी बुद्धिमानी गायब हो जाती है. जी हां ऐसे बहुत से सवाल और पहेलियाँ हैं. जिसका जवाब हमे आसानी से नहीं मिलता है. बता दें कि इस पेंटिंग में छिपे राज को बताने में आपके दिमाग की बत्ती गुल हो जायेगी और आप इसका जवाब जल्दी नहीं दे पाएंगे. जी हाँ क्या आप इस पेंटिंग में छिपे एक हिरन (deer hidden mountains) को ढूंढ सकते हैं…

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

नहीं ढूंढ पाएंगे आप इस हिरन को (deer hidden mountains):

  • बता दें की सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट रेडिट पर एक यूजर ने यह फोटो अपलोड की थी.
  • फोटो अपलोड करते हुए इस यूज़र ने लोगों से पूछा था.
  • क्या वे इस पेंटिंग में छिपे हुए हिरन को खोज सकते हैं.
  • लेकिन 100 में से 5 ही लोग इसका जवाब दे पाए थे.
  • जी हां आपके सामने है, आँखों को धोखा देने वाली एक खुबसूरत तस्वीर.
  • जिसमे पहाड़ों और झाड़ियों के बीच हिरन छिपा हुआ है.
  • लेकिन आपको आसानी से ये हिरन कभी नजर नहीं आएगा.
  • जी हां इसे ढूँढने के लिए तेज दिमाग की जरूरत है बबुआ, ये हिरन आसानी से नहीं मिलने वाला है.
  • चलिए आप नहीं ढूँढ नहीं पा रहे तो कोई बात नहीं है.
  • हम आपकी ढूँढने में मदत करेंगे.
  • अगले पेज पर जाने कहाँ छिपा है ये हिरन…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

पहाड़ पर बैठा है हिरन:

  • जी हां हिरन (deer hidden mountains) आपकी आँखों के सामने ही है, लेकिन आप बस इसे ढूँढ नहीं पा रहे थे.
  • बता दें कि ये हिरन पहाड़ों झाड़ियों के बीच छिपा हुआ है.

1

  • ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर और लगातार देखी जा रही है.
  • वहीँ आप इस तस्वीर को देखकर इसका जवाब ले सकते हैं…

ये भी पढ़ें, MMS की वजह से सुर्खियों में छाई थी, अब कर रही रॉयल शादी!

ये भी पढ़ें, जाने क्यों ‘डीएम दीदी’ जनता के बीच हैं इतनी लोकप्रिय!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें