Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

आईपीएल: आज ‘डेयरडेविल्स’ का मुकाबला ‘सनरायजर्स’ से, रात 8 बजे से होगा सीधा प्रसारण!

20 may Delhi Daredevils vs Sunrisers Hyderabad

20 may Delhi Daredevils vs Sunrisers Hyderabad

इंडियन प्रीमियर लीग में आज हैदराबाद की टीम का मुकाबला दिल्ली की टीम से होगा। जिस का सीधा प्रसारण रात 8 बजे से छत्तीसगढ़ के राजकुमार कॉलेज ग्राउंड से किया जायेगा।

दोनों का ही शानदार प्रदर्शन:

इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनरायजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स से होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने जहीर खान की अगुवाई में अभी तक अच्छा प्रदर्शन किया है। वहीँ दूसरी और सनरायजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। दिल्ली डेयरडेविल्स को अपने पिछले मैच में पुणे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ दूसरी ओर सनरायजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में किंग्स XI पंजाब को हराया था।

किसका पलड़ा भारी:

इंडियन प्रीमियर लीग में आज होने वाले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स का मुकाबला सनरायजर्स हैदराबाद से होगा। दिल्ली डेयरडेविल्स ने खेले गए 12 मैचों में से 6 में जीत दर्ज करी है, जबकि 6 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राइजिंग पुणे सुपरजायंटस तालिका में छठे नंबर पर है।

वहीँ सनरायजर्स हैदराबाद ने खेले गए 12 मैचों में से 8 में जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है, और वो अंक तालिका में पहले स्थान पर है। दोनों टीमों के आंकड़े देखकर लगता है कि, सनरायजर्स हैदराबाद बहुत आसानी से इस मैच को जीत सकते हैं।

Related posts

Idea ने दी Jio को कड़ी टक्कर, लाया सबसे सस्ता टैरिफ प्लान!

Deepti Chaurasia
8 years ago

Success press conference of film ‘102 not out’ at JW Marriott Juhu

Yogita
7 years ago

Sexy music can make the touch sensual

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version