डीयू की छात्रा गुरमेहर कौर के पोस्ट्स को लेकर मचे बवाल, देशभक्ति और देशद्रोह, सही-गलत, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बवाल में भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपनी राय दी थी. कल तक जो सीधे तौर पर गुरमेहर कौर का विरोध कर रहे थे वो अब अपनी बात से पीछे हटते हुए अलग ही राग जप रहे हैं.

सहवाग समझा रहे अपने ट्वीट का भावार्थ-

  • भारतीय क्रिकेट के दिगाज़ खिलाड़ी वीरेंदर सहवाग हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने मजाकिया पोस्ट्स को लेकर चर्चा में रहे हैं.
  • लेकिन गुरमेहर कौर के मामले पर किए गए पोस्ट पर अब वो सफाई दे रहे हैं.
  • उन्होंने कहा, ‘मेरे द्वारा किया गया पोस्ट एकमात्र मजाक था, यह किसी को धमकाने के लिए नहीं था.’
  • आगे उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सहमति और असहमति का तो सवाल ही नहीं था,’
  • सहवाग ने कहा कि गुरमेहर कौर को अपनी विचारों को अभिव्यक्त करने का पूरा अधिकार है, लेकिन उन्होंने हिंसा और बलात्कार की धमकियां मिलना गलत है.

योगेश्वर दत्त ने बदले अपने सुर-

  • बीते दिन योगेश्वर दत्त ने गुरमेहर कौर का विरोध करते नज़र आ रहे थे.
  • लेकिन आज उन्होंने कहा, ‘मैं उनका सम्मान करता हूँ, वो शहीद की बेटी हैं, उनके सोचने का अलग तरीका है.’
  • आगे उन्होंने सवालिया अंदाज़ में कहा, ‘अगर हमारे सैनिकों को पाकिस्तान ने नहीं मारा तो किसने मारा.’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘हमारी लड़ाई तो पाकिस्तान के साथ ही है, है कि नहीं?’

गंभीर भी आये गुरमेहर कौर के समर्थन में-

  • भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी गुरमेहर कौर का समर्थन किया है.
  • उन्होंने कहा, ‘अभिव्यक्ति की आज़ादी सबके लिए बराबर है.’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें