विशाखापत्तनम में चल रहे देवधर ट्रॉफी में इंडिया-बी को एक और जीत मिली है. इंडिया-बी ने इस टूर्नामेंट में तमिलनाडु को 32 रनों से दी मात है. आज इंडिया-बी और तमिलनाडु के बीच देवधर ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया.

चला इंडिया-बी का जादू-

  • इस मैच में इंडिया-बी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
  • पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम-बी ने निश्चित ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 316 रन बनाये.
  • टीम के बल्लेबाज मनीष पाण्डेय ने शतक जड़ा.
  • जबकि शिखर धवन और अक्षर पटेल के अर्धशतक की बदौलत टीम ने यह स्कोर खड़ा किया.
  • तमिलनाडु की टीम के रविश्रीनिवासन साई किशोर ने चार विकेट चटकाएं.
  • जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी तमिलनाडु की टीम इंडिया-बी के तय लक्ष्य को हासिल करने में असफल रही.
  • तमिलनाडु टीम निश्चित ओवर भी पूरा नहीं खेल सकी.
  • 48.4 ओवर में ही पूरी टीम 284 रन बना कर गिर पड़ी.
  • तमिलनाडु टीम की शुरुआत ज़बरदस्त रही.
  • ओपनिंग बल्लेबाज़ कौशिक गांधी ने शानदार शतक ज़रूर लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने में असफल रहे.
  • टीम के एन जगदीसन ने भी अर्धशतक जड़ा.
  • अंत के विकेट जल्दी-जल्दी ही गिरे.
  • इस प्रकार इंडिया-बी ने तमिलनाडु पर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें: देवधर ट्रॉफी: क्वार्टर फाइनल में इंडिया-बी ने इंडिया-ए को 23 रनों से हराया!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें