[nextpage title=”news” ]

यहां इस मंदिर में भारी संख्या में लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए जाते हैं. जी हां भारत में भगवान शिव के कई सारे भव्य मंदिर हैं. जिसकी सुन्दरता देखते ही बनती है. लेकिन आज हम आपके लिए भगवान शिव के मंदिर से जुडी सबसे ख़ास खबर लेकर आये हैं. बता दें कि धौलापुर के अंचलेश्वर मंदिर (dholpur temple miraculous) में होने वाले ऐसे चमत्कार से दुनिया के बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी हैरान है.

अगले पेज पर जाने इस मंदिर के बारे में…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

शिवलिंग बदलता है रंग (dholpur temple miraculous):

  • बता दें कि राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थापित यह शिवलिंग विश्व प्रसिद्ध है.
  • जी हां धौलपुर जिले में में यह शिवलिंग (dholpur temple miraculous) अपनी खासियत के कारण विश्व प्रसिद्ध है.
  • इस शिवलिंग को आम समझना आपकी बहुत बड़ी गलती है.
  • आपको बता दें इसकी खासियत यह है कि यह शिवलिंग सिर्फ दिन में तीन बार रंग बदलता है.

ये भी पढ़ें, वीडियो: लड़की ने भीख मांगते हुए गया गाना, ‘सोनू निगम’ भी रह गए दंग

  • यही नहीं इस शिवलिंग का कोई अंत भी नहीं है.
  • वहीँ इसका अंत पता करने के लिए कई बार इसकी खुदाई की गई थी.
  • लेकिन आज तक इसका रहस्य किसी को नहीं पता चला है.
  • बता दें कि यह एक ऐसा शिवलिंग है जो दिन में तीन बार रंग बदलता है.
  • यही नहीं दुनिया भर के वैज्ञानिक भी नहीं जान पा रहे कि ये रंग कैसे बदल रहा है.
  • ये मंदी अपने अंदर कई सारे रहस्य दबाये हुए है.

ये भी पढ़ें, वीडियो: तो इसलिए ‘पद्मावती’ का ट्रेलर 13:03 PM पर हुआ रिलीज

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें