बॉलीवुड फिल्मों में समयानुसार लगातार बदलाव हो रहा है. वहीँ वक्त के साथ साथ यहां की एक्ट्रेस में भी चेंज आ रहा है. अपने गैटेप और नए लुक को लेकर ये ये एक्ट्रेस हमेशा से ही चर्चा का विषय बनी रहती हैं. लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड की फेमस जूली के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी बोल्ड तस्वीरों की वजह से सोशल मीडिया पर खलबली मचा रखी हैं.

जूली 2 की हीरोइन का बोल्ड अंदाज :

  • बॉलीवुड में लगभग हर फिल्म में बोल्ड सींस की बहुतायत देखने को मिलने लगी है.

https://www.instagram.com/p/BcHcM9xhvoD/?taken-by=iamraailaxmi

  • जरीन खान की फिल्म अक्सर 2 का ट्रेलर रिलीज़ किया गया था.

https://www.instagram.com/p/BdnJ6tJBtD1/?taken-by=iamraailaxmi

  • इस फिल्म में तो पिछली फिल्म से ज्यादा हॉट सींस को रखा गया था.

https://www.instagram.com/p/BeFjmw0BYCq/?taken-by=iamraailaxmi

  • फिल्म जूली 2 की एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने अपने बोल्ड अंदाज से सनसनी मचा दी है.

https://www.instagram.com/p/BefihjRBi2q/?taken-by=iamraailaxmi

  • राय लक्ष्मी की फिल्म जुली-2 बॉलीवुड की पहली फिल्म हैं।

https://www.instagram.com/p/Be7FaNQBhoP/?taken-by=iamraailaxmi

  • इससे पहले वो साउथ की ढेर सारी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं।

https://www.instagram.com/p/Bfm4AYFhFfD/?taken-by=iamraailaxmi

  • जूली-2 के सीन फिल्म की रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे।

https://www.instagram.com/p/Bf_Q6CShDqd/?taken-by=iamraailaxmi

  • इन्हें देखकर खुद लक्ष्मी राय भी बेहद शॉक्ड हो गई हैं।

https://www.instagram.com/p/BgOnMkPBUyh/?taken-by=iamraailaxmi

  • फिल्म के लीक्ड सीन में लक्ष्मी अपने को-स्टार के साथ इंटीमेट हुई नज़र आ रही हैं।

https://www.instagram.com/p/BgboD6oBJN9/?taken-by=iamraailaxmi

  • इन हॉट सीन पर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी।

https://www.instagram.com/p/BhvwiK2hdkc/?taken-by=iamraailaxmi

  • लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे बिन किसी कट के रिलीज होने की इजाजत दे दी है।

https://www.instagram.com/p/BiOYdqcBohs/?taken-by=iamraailaxmi

  • जुली-2 में राय लक्ष्मी के बोल्ड़ सीन देखने के लिए लोग बेहद ही बेताब हैं।

https://www.instagram.com/p/BiTzpxlB5JN/?taken-by=iamraailaxmi

  • फिल्म के रिलीज होने से पहले ही सीन लीक होने पर राय लक्ष्मी बेहद ही नाराज हैं।

https://www.instagram.com/p/BiaWC8-B5ZL/?taken-by=iamraailaxmi

  • उन्होंने कहा कि मैं फिल्म के प्रमोशन में बिजी थी और नहीं पता कि ऐसा कोई सीन लीक हुआ।

https://www.instagram.com/p/BifYutaBsjo/?taken-by=iamraailaxmi

  • शायद कोई नहीं चाहता है कि मेरी फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई करें।

https://www.instagram.com/p/BihijNVBK17/?taken-by=iamraailaxmi

  • एक इंटरव्यू में राय लक्ष्मी ने कहा था कि अगर स्क्रिप्ट की मांग न्यूड होने की है तो कर सकती हूं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें