शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016: #IPL2016 के 25वें मैच में पुणे की टीम अपने घरेलू मैदान पर गुजरात लायंस से दो-दो हाथ करेगी। इसके पहले हुए इन दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबले में रैना की कप्तानी में खेल रही गुजरात लायंस ने बाजी मारी थी।  गुजरात लायंस की टीम 6 में से 5 मैच जीतकर अंकतालिका में सबसे ऊपर बनी हुई है वहीँ पुणे की टीम अभी तक 2 मैचों में ही जीत हासिल कर पाई है और के मैच में पुणे हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।

पुणे के लिए परेशानी और भी बढ़ गयी जब फाफ दुप्लेसी चोट के कारण पुरे सीजन से बाहर हो गए। ऐसे में टीम के टॉप 5 पर जिम्मेदारी बहुत ज्यादा है। दूसरी तरफ सुरेश रैना की अगुवाई में गुजरात लायंस की टीम के हौसले बुलंद है ओर लगातार मिल रही जीत से उनके खिलाड़ियों का जोश भी देखते बनता है।

पुणे की बल्लेबाजी, स्मिथ ओर धोनी के इर्द-गिर्द घूम रही है वहीँ गुजरात लायंस के पास भी अछे बल्लेबाजों की कमी नहीं है। रैना, फिंच , मैकुलम, ब्रावो के अलावा फौकनर बल्लेबाजी को गहरी बनाते हैं। गुजरात लायंस की गेंदबाजी पुणे की टीम की तुलना में ज्यादा संतुलित नजर आती है। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा।

 

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें