महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी से संन्यास लेने के बाद भारत इंग्लैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच में विराट कोहली कप्तानी करेंगे और एक नया किरदार टीम के लिए निभायेंगे. इस दौरान धोनी मार्गदर्शक बनकर कोहली के साथ रहेंगे.

धोनी ने की विराट के साथ मैच की तैयारी-

  • धोनी ने बताया कि उन्होंने वर्तमान भारतीय टीम के कप्तान कोहली के साथ स्थिति को समझा.
  • उन्होंने कोहली को फील्डिंग पोजीशन को लेकर सावधान रहने की सलाह दी.
  • पूर्व कप्तान ने कहा कि यह कोहली के लिए कप्तानी सँभालने का सही समय है.
  • महेंद्र सिंह धोनी के अनुसार टीम संभावित सभी प्रारूपों में जीत दर्ज करेगी.
  • बता दें कि धोनी के कप्तानी से संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम का कप्तान विराट कोहली को बनाया गया है.
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच खेलकर विराट कोहली एकदिवसीय कप्तानी का आगाज़ करेंगे.
  • इंग्लैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच पुणे में 15 जनवरी को खेला जाएगा.
  • बता दें कि विराट की कप्तानी में इंग्लैंड को टीम इंडियन ने टेस्ट सीरीज में शिकस्त दी थी.
  • भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे और तीन टी-२० मैचों की सीरीज खेली जानी है.

यह भी पढ़ें: आज भी टीम के दिशा-निर्देशक हैं धोनी: कुंबले

यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली बन सकते हैं बीसीसीआई अध्यक्ष

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें