Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

धोनी की नज़र में कुछ ऐसा होना चाहिए टीम इंडिया का कोच

dhoni about indian coach

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्‍तानों में से एक महेंन्‍द्र सिहं धोनी ने टीम इडिंया के कोच को लेकर अपनी राय देते हुए कहा है कि भविष्‍य में टीम को किसी ऐसे कोच की जरूरत है जिसे भारतीय खेल संस्‍कृति का ज्ञान हो। धोनी ने क‍हा है कि अगर टीम इडिंया के कोच को भारतीय भाषा का ज्ञान होगा तो वो काफी अच्‍छें तरीके से खिलाड़ियों के साथ अपने विचारों को साझा कर पायेगा।

गौरतलब है कि टीम इडिंंया के कोच को लेकर आजकल काफी चर्चा हो रही है। टीम इडिंया को डकंन फ्लेचर के बाद कोई भी स्‍थाई कोच नही मिल पाया है। फ्लेचर ने अपना इस्‍तीफा आज से तकरीबन 1 साल पहले दिया था। डकंन के बाद औपचारिक तौर पर रवि शास्त्री टीम इडिंया को अपनी सेवायें दे रहे है। वो टीम इडिंया के डायरेक्‍टर भी है। राहुल द्रविड से लेकर सचिन तेंदुल्‍कर तक, कई बड़े नाम टीम की कोंचिग को लेकर सामने आ चुके है। एक समय राहुल को कोच बनाने को लेकर काफी चर्चा हो रही थी लेकिन राहुल द्रविंड ने खुद इस बात को पुख्‍ता किया कि वो अभी सीनियर टीम केे कोच बनने केे लिए तैयार नही हैंं।

धोनी के इस बयान के बाद ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस बार किसी पूर्व भारतीय खिलाड़ी को ही टीम इडिंया का कोच बनाया जा सकता है। कपिल देव के बाद जितने भी स्‍थाई तौर पर टीम के कोच बनाये गयेे थे वो सारे विदेशी मूल के थे। किसी विदेशी को टीम का कोच बनाने की वजह सेे बीसीसीआई की काफी आलोचना भी हो चुकी है।

आपको बताते चले कि भारतीय क्रिकेट कट्रौल बोर्ड ने कुछ दिन पहले टीम इडिंया के कोच के लिए इश्‍तेहार भी जारी किया है। बीसीसीआई ने इस पद के लिए आवेदन देने के लिए आखिरी तारीख 10 जून निर्धारित की है।

इसे भी पढ़े-भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के लिए बीसीसीआई ने रखी 9 शर्तें!

Related posts

मनोज ने बढ़ाया भारत का गौरव, जताई तिरंगे के नीचे खेलने की इच्छा!

Rupesh Rawat
8 years ago

Twitter पुलिस से जल्दी घटनाओं का पता लगा सकती है!

Deepti Chaurasia
7 years ago

आईसीसी महिला विश्व कप क्वालीफायर 2017 में भारत ग्रुप-ए में शामिल

Namita
7 years ago
Exit mobile version