‘धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ में ये  कहानी बयां नहीं हुई.एक शक्स जिसने धोनी के बचपन से उसका साथ दिया क्यों वो आज मजबूर है अपना दर्द शायरियों में बयां करने में. जी हाँ हम बात कर रहे हैं धोनी के बड़े भाई नरेन्द्र सिंह धोनी की.

आज मेरी दवात ने मुझसे यूं कह दिया इस कलम से

इतना दर्द बयान करके इसे मेरे अन्दर ना डुबोया करो “

  • ये लफ्ज़ नरेन्द्र सिंह धोनी ने अपने फेसबुक पेज पर बयां किये हैं .
  • धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस मूवी में धोनी से जुड़े हर शक्स का ज़िक्र किया गया है .
  • पर धोनी के बड़े भाई ”नरेन्द्र सिंह धोनी ” की एक झलक भी नहीं है .
  • ऐसा क्यों है बड़े गौर करने वाली बात है .ऐसा नहीं है नरेन्द्र सिंह धोनी जानी मानी  शक्सियत नहीं है .

    नरेन्द्र सिंह धोनी रांची के जाने माने सपा राजनेता हैं

  • धोनी की बायोपिक में उनके जीवन से जुड़े हर शक्स को जगह मिली है .
  • माँ बाप दोस्त गर्लफ्रेंड बस एक बड़े भाई को जिसने धोनी के बचपन को सवारा उसे कोई जगह क्यों नहीं मिली.
  • धोनी के भाई से जब पुछा गया की ऐसा क्यों है तो मीडिया के सामने तो उन्होंने चुप्पी साध ली .
  • पर सोशल मीडिया पर ये शायरी पोस्ट करने से वो खुद को ना रोक पाए.

ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन,मिले जो कामयाबी, सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं !
मेरी खूबी पे रखते हैं यहाँ अहले जुबां खामोश,मेरे ऐबों पे चर्चा हो तो गूंगे भी बोल पड़ते हैं…

  • हालाँकि नरेन्द्र सिंह धोनी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बोला की मेरा मूवी में ना दिखना कोई बात नहीं.
  • मैंने धोनी की  सफलता में कोई अहम भूमिका नहीं निभाई है .
  • बायोपिक धोनी की है तो धोनी को ही फिल्माना चाहिए न की मुझे.धोनी और मेरे बीच तालुक्कात बहुत अच्छे है-नरेन्द्र
  • नरेन्द्र ने अपनी और धोनी की बचपन की यादें ताज़ा की कैसे वो धोनी को प्रोत्साहित करते थे .
  • सच्चाई क्या है ये तो दोनों भाई बेहतर जानते हैं.पर फेसबुक पर फरमाए गए ये शब्द किसी और बात का इशारा कर रहे हैं .

ज़मीं पर रह कर आसमांको छूने की फितरत है मेरी,
पर गिरा कर किसी को,ऊपर उठने का शौक़ नहीं मुझे

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें