भारत की जिमनास्ट ओलंपियन दीपा करमाकर ने सचिन तेंदुलकर द्वारा गिफ्ट की गई बीएमडब्ल्यू कार लौटा दी. दीपा को यह कर ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन के लिए मिली थी. दीपा करमाकर ने मेंटेनेंस और ख़राब सड़कों का हवाला देते हुए कार के बदले कैश माँगा था.

आस-पास नहीं हैं कोई सर्विस सेंटर-

  • दीपा ने बताया, ‘त्रिपुरा में बीएमडब्ल्यू कार का कार का कोई शोरूम या सर्विस सेंटर नहीं है.’
  • उन्होंने कहा, ‘अगर कार में कोई गड़बड़ होती है तो मैं इसे कैसे ठीक करवाऊँगी.’
  • उन्होंने बताया कि अगरतला में इस कार के लायक सडकें भी नहीं हैं.

deepa car

  • दीपा के कोच बिशेश्वर नंदी ने इस बारे में कार गिफ्ट करने वाले चामुंडेश्वरन से बात की.
  • इसके बाद वो कार के बदले कैश देने को राज़ी हो गए.
  • बता दें कि इस कार की चाभी चामुंडेश्वरन ने सचिन तेंदुलकर के कहने पर दीपा को यह कार सौंपी थी.

deepa-sachin

  • अब बीएमडब्ल्यू कार की कीमत की रकम दीपा के अकाउंट में जमा करा दी गई है.
  • दीपा करमाकर ने दूसरी गाड़ी खरीद ली है जिसका सर्विस सेंटर उनके शहर में हैं.
  • दीपा के अलावा सचिन ने साक्षी, सिंधू और गोपीचंद को भी बीएमडब्ल्यू कारें दी गई थी.
  • रियो ओलंपिक में जिमनास्टिक में दीपा चौथे स्थान पर रही थी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें