Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

माइक्रोसॉफ्ट अपने इस स्‍मार्टफोन पर देगी 6500 रूपये का डिस्‍काउंंट

microsoft
अपने शानदार स्मार्टफोंस के जरिये माइक्रोसॉफ्ट ने पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। माइक्रोसाॅॅफ्ट के फोन्‍स की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है।  अब माइक्रोसॉफ्ट एक ऐसा मोबाइल मार्किट में लाने जा रहा है जिसे खरीदने पर लगभग 38 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। इस भारी डिस्काउंट की वजह से पहले इस मोबाइल की कीमत काफी कम हो जाएगी। माइक्रोसॉफ्ट के इस मोबाइल का मूल्य 16999 है लेकिन 38 फीसदी डिस्काउंट लगने के बाद ये मोबाइल मात्र 10499 में ख़रीदा जा सकता है।  

गौरतलब कि स्‍मार्टफाेेन्‍स लेने की चाहत तो सबको तो सबको होती है लेकिन पैसे की कमी की वजह से सबकी चाहत पूूरी नही हो पाती। माइक्रोसाॅॅफ्ट ने अपने मोबाइल फोन के प्राइम में कमी करके उन लोगो को अच्‍छा स्‍मॉर्टफोन खरीदने का माैैका दिया है जो कम पैसे होने की वजह से मोबाइल खरीद नही पाते।

इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस हम जो बता रहे उसे करते जाइए और खरीदिए 10 हजार रुपए में शानदार स्मार्टफोन।

कैसे खरीद सकते हैं?

1- AMAZON पर क्लिक करें।

2- सर्च बार में Microsoft Lumia 640 XL (Black, 8GB) डालकर सर्च करें।

3- जो सबसे पहला ऑफर आए उस पर क्लिक करें।

4- यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते जाएं।

क्यों खरीदना चाहिए इस फोन को

1- 6500 रुपए की छूट शायद ही किसी Microsoft के स्मार्टफोन पर मिले।

2- 5.7 इंच का एचडी डिस्प्ले जिसको कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 लगाया गया है।

3- 1.2 Ghz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और 1 जीबी रैम।

4- 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा। 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा।

5- 3000 mAh क्षमता वाली बैटरी। 37 दिनों तक स्टैंडबाई टाइम और लगातार 30 घंटे तक का टॉक टाइम का दावा।

6- 8 जीबी की इनबिल्ड स्टोरेज जिसे एसडी कार्ड से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

 

 

Related posts

जूनियर हॉकी वर्ल्डकप: भारत ने स्पेन को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल्स में किया प्रवेश

Namita
8 years ago

तो ये है विराट कोहली की सफलता का राज़!

Namita
8 years ago

Varun Raheja launches Azotiique Jewellery Store in Mumbai

Ketki Chaturvedi
7 years ago
Exit mobile version