[nextpage title=”news” ]

वैसे तो इंसानों ने अपने दिमाग से बहुत सी अद्भुत रचनाएँ की हैं. ये तो हर किसी को पता होगा कि इंसानों का दिमाग सभी जीवों में सबसे तेज दौड़ता है. लेकिन क्या आपको जानते हैं कि इस दुनिया में एक ऐसा जीव भी है. जिसका दिमाग इंसानों से तेज दौड़ता है. जी हां आपको ये बात एक अफवाह सी जरूर लग रही होगी, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी मछली (dolphin fish brain) से मिलाने वाले हैं. जिसके बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. बता दें कि ये कोई आम मछली नहीं है, इसका दिमाग इंसानों से भी तेज दौड़ता है. आगे की जानकारी के लिए बने रहें हमारी खबर पर…

ये भी पढ़ें, बाहर से वीरान नजर आ रहा ये ‘द्वीप’, लेकिन अंदर से है स्वर्ग जैसा!

ये भी पढ़ें, तस्वीरें: एक चिड़िया की नजर से देखें ‘बनारस’ की खूबसूरती!

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

20% चलता है डॉल्फिन (dolphin fish brain) का दीमाग:

  • जी हाँ वैसे तो आपने बहुत सारी मछलियों के बारे में सुना और देखा होगा, लेकिन ये मछली सबसे अलग है.
  • बता दें की डॉल्फिन एक ऐसी मछली है, जिसका दिमाग इंसानों के दिमाग से दोगुना ज्यादा काम करता है.

1

  • बता दें कि ये मछलियां गहरे पानी में रहती हैं.
  • वहीँ ये कम से कम 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तैर सकती है.
  • इस मछली के दिमाग को जानने के लिए इस पर लगातार कई तरह के अध्ययन होते आ रहे हैं.
  • दुनिया भर के वैज्ञानिक इसके दिमाग की छमता पर शोध कर रहे हैं.
  • वहीँ कई सारे शोध के नतीजों से पता चलता है कि डॉल्फिन मछलियां का दिमाग इंसानों से ज्यादा तेज है.

2

  • बता दें डॉल्फिन 10-15 मिनट तक ही पानी के अंदर रह सकती है.
  • वह पानी के अंदर ज्यादा देर तक सांस नहीं ले सकती है.
  • जी हां इंसानों के बाद अगर किसी की याददाश्त लंबी है, तो वो डॉल्फिन मछली है.
  • डॉल्फिन मछलियां (dolphin fish brain) आपस में एक अजीब सी आवाज और सीटियों के ज़रिए एक दूसरे से बात करती हैं.
  • इनको आम समझना आपकी बहुत बड़ी गलतफैमी होगी.

ये भी पढ़ें, जब ‘सेल्फी’ फोटो में कैद हुआ भूत, देखें ये डरावनी तस्वीरें!

ये भी पढ़ें, खुलासा: खूबसूरत दिखने के लिए ऐसा कर रही ‘ईरानी’ महिलाएं!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें