[nextpage title=”Aligarh ki Ramleela” ]

हम सभी रावण को एक महाज्ञानी ब्राह्मण और महान राजनीतिज्ञ के रूप में जानते हैं। गाँव-शहरों में होने वाली रामलीलाओं में भी रावण का कुछ ऐसा ही चरित्र दिखाया जाता है, लेकिन अलीगढ में चल रही रामलीला में रावण को ताकत के नशे में चूर दिखाया गया। इस कलयुगी रामलीला में रावण को शराबी दिखाया गया है, जिसके राजदरबार में हमेशा महफ़िलें जमा करतीं थीं। वीडियो वायरल होने के बाद से यह कलयुगी रामलीला लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।

अगले पेज पर देखिये इस ‘कलयुगी रामलीला’ का वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”Aligarh ki Ramleela 2″ ]

इन दोनों वीडियो में आप देख सकते हैं कि रावण किस तरह शराब के नशे में झूम रहा है। फ़िल्मी गानों पर हो रही इस रामलीला में रावण एक को एक शराबी दिखाया गया है, जिसके लिए महफ़िलें सजा करता थीं। एक वीडियो में रावण डांस के मजे ले रहा है, जबकि दूसरे वीडियो में वह लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ पर झूम रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस रामलीला का विरोध भी किया है। लोगों का मानना है कि रावण को ऐसे दिखाना सही नहीं है। हालांकि रामलीला कमेटी के लोगों का अभी भी यही मानना है कि रावण हमेशा शराब पीकर पड़ा रहता था। जो भी उसकी बातों का विरोध करता, उसे जान से मार दिया जाता था।

जीवन ज्ञान: रावण ने मरते समय लक्ष्मण से कहीं थीं ये ‘तीन बातें’

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें