भारतीय रक्षा मंत्रालय ने यूपीए सरकार के कार्यकाल में हुए एम्ब्रेयर विमान समझौते की सीबीआई जांच का आदेश दिया है। वर्ष 2008 में ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के बीच यह सौदा हुआ था।

गंभीर है आरोप :

  • आपको बता दें कि यह 20.8 करोड़ डॉलर का एम्ब्रेयर विमान सौदा साल 2008 में हुआ था।
  • यह समझौता विमानों के लिए आरंभिक चेतावनी तथा नियंत्रण प्रणाली के लिए हुआ था।
  • स्वेदशी रडार से लैस इन विमानों के लिए समझौता ब्राजील के विमान निर्माता एम्ब्रेयर और डीआरडीओ के बीच हुआ था।
  • 2008 में यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान एम्ब्रेयर के तीन विमानों के लिए हुआ समझौता हुआ था।
  • मंत्रालय को शक है कि इस अनुबंध को हासिल करने के लिए कंपनी की ओर से अधिकारियों को रिश्वत दी गई थी।

यह भी पढ़े : मैकेनिक बना व्यवसायी, अब है बुर्ज खलीफा में 22 फ्लैटस का मालिक !

  • रक्षा मंत्री परिकर ने बताया कि आरोप गंभीर होने के कारण सीबीआई से जांच का आदेश दिया गया है।
  • मंत्रालय के अनुसार, यदि इसमें कोई आपराधिक पहलू है तो उसकी जांच सीबीआई करेगी।
  • हालांकि यदि यह मामला सिर्फ प्रक्रिया से जुड़ा है तो रक्षा मंत्रालय इसकी आतंरिक जांच करेगा।
  • अमेरिका का न्याय विभाग भी शक के घेरे में आई कंपनी की वास्तविकता की जांच कर रहा है।

यह भी पढ़े : तेज प्रताप के साथ देखा गया पत्रकार की हत्या का आरोपित शूटर !

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें