ऑस्ट्रेलिया जल्द ही भारत दौरे पर आने वाली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम के भारत दौरे पर आने से पहले इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कप्तान केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को एक खास सलाह दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत में 4 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज के लिए भारत आएगी।

जल्दी सीखो स्पिन खेलना-

  • इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ऑस्ट्रेलिया को एक खास सलाह दी।
  • केविन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को जल्द ही स्पिन खेलना सिखने की सलाह दी है।
  • उन्होंने कहा कि या तो ऑस्ट्रेलियाई टीम स्पिन खेलना जल्दी सीखे या भारत दौरे पर जाने का ख्याल छोड़ दे।
  • उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया में इसका अभ्यास कर सकता हूँ और मैंने किया है।’
  • आगे उन्होंने कहा, ‘आपको स्पिन खेलने का अभ्यास करने के लिए स्पिन पिचों की जरुरत नहीं है।’
  • मालूम हो कि टीम इंडिया ने हाल ही में घरेलू मैदान इंग्लैंड को 4-0 से करारी मात दी है।
  • बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 23 फरवरी से भारत में 4 टेस्ट मैचों की लंबी सीरीज के लिए भारत आएगी।

यह भी पढ़ें: IndvsEng: T20 सीरीज में अधिकतम रन बनाने वाले शीर्ष पांच खिलाड़ी

यह भी पढ़ें: कोहली के खिलाफ स्लेजिंग करना पड़ सकता है टीम को भारी: माइकल हसी

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें