भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला का आज दूसरा मैच खेला जायेगा. इस मैच में भारत को हर हाल में अपनी जीत पक्की करनी होगी क्योंकि अगर आज टीम इंडिया मैच हार जाती है तो वह इस टी-20 सीरीज़ से भी हाथ धो बैठेगी.

इंग्लैंड ने किया जीत का आगाज़-

  • इंग्लैंड ने इस सीरीज़ का पहला मैच जीत कर इस सीरीज का आगाज़ किया.
  • इस सीरीज का पहला मैच कानपूर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 26 जनवरी को खेला गया.
  • इस मैच में इंग्लैंड ने भारत को 7 विकेटों से मात दी.
  • अब टी-20 सीरीज का दूसरा मैच नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • टीम इंडिया को अगर इस सीरीज में अपनी साख बचाए रखनी है तो आज अपनी जीत सुनिश्चित करनी होगी.
  • पिछले मैच का आंकलन करे तो इंग्लैंड की बल्लेबाजी में तो दम था ही लेकिन गेंदबाजी में एक अलग ही दम था.
  • बता दें कि भारत ने टेस्ट सीरीज़ और एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड को मात दी.
  • आज भारत को 15 महीने बाद अपने घर में सीरीज गवाने का डर सता रहा है.

यह भी पढ़ें: शुरू में नर्वस था, लेकिन पहला ओवर डालने के बाद आत्मविश्वास बढ़ा: युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें: रविन्द्र जड़ेजा की गाड़ी से टकराई युवती, हुई घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें